अब नियामताबाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को पूरा कराएंगे विधायक रमेश जायसवाल, देख लीजिए फोटो

3 करोड़ 81 लाख 36 हजार की लागत से बनना था कॉलेज
विधायक ने अपनी ओर से शुरू की नयी कोशिश
सितंबर 2021 में हर हाल तक पूरा हो जाना इंटर कॉलेज
तत्कालीन सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय ने भी की थी पैरवी
तत्कालीन विधायक साधना सिंह ने किया था शिलान्यास
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल एक बार फिर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नियामताबाद को फिर से चालू करने के लिए जोर लगाना शुरू कर रहे हैं। एसआईटी जांच की वजह से अटके इस महिला इंटर कॉलेज में अब तक पढ़ाई शुरू हो जानी थी, लेकिन निर्माण कार्य में हुई गड़बड़ियों के चलते यह मामला एसआईटी जांच के चक्कर में अटका हुआ है।

आपको बता दें कि 2019 से मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के नियामताबाद गांव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इसके निर्माण कार्य में तमाम तरह की गड़बड़ियां मिलने के बाद शासन द्वारा इसकी जांच एसआईटी से करने का आदेश दिया गया था। तब से यह भवन बिना स्लैब के खंडहर हालत में तब्दील होता जा रहा है। बार-बार इस समस्या पर मीडिया ने खबरें छापीं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन बने रहे। अब विधायक रमेश जायसवाल ने इस मामले में पहल की है और उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद फिर निदेशक महेंद्र देव से मुलाकात करके इसके निर्माण कार्य को पूरा करने और यहां पठन पाठन शुरू करने की मांग रखी है।

इस बात की जानकारी देते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मंत्री और निर्देशक के अलावा उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले पर वार्ता की है और उनकी कोशिश है कि इस कॉलेज में जल्द से जल्द शैक्षणिक कार्य शुरू कराया जा सके। विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी और शिक्षा निदेशक से बात करके सामंजस्य बनाकर जल्द से जल्द इस पर पहल करने के लिए कहा है, ताकि इसका लाभ स्थानीय जनता को मिल सके।
आपको याद होगा कि चंदौली जनपद के मुगलसराय विधानसभा के नियामताबाद व सकलडीहा विधानसभा के कैथी गांव में 6 करोड़ 61 लाख 36 हजार की लागत से दो राजकीय बालिका इंटर कालेज बनाने की मंजूरी मिली थी। उस समय पूर्व सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी हुआ करते थे। पूर्व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय की पहल से जिले को जब ये सौगात मिली तो मुगलसराय की विधायक साधना सिंह व सकलडीहा में भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने 9 मार्च को दोनों विद्यालयों का शिलान्यास किया। साथ ही साथ सरकार के विकास कार्यों का जमकर बखान किया।
मुगलसराय चकिया मार्ग के किनारे नियामताबाद गांव में 3 करोड़ 81 लाख 36 हजार की लागत से बनने वाले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का शिलान्यास करते समय तत्कालीन विधायक साधना सिंह ने कहा था कि समाज के हर वर्ग के लोगों को शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों को जमीन पर उतरने के लिए यह शिलान्यास किया जा रहा है। इसके करने के बाद इस इलाके में छात्राओं के शिक्षा की राह आसान हो जाएगी।
लेकिन जब 2020 में इस विद्यालय का वाराणसी मंडल के तत्कालीन मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने निरीक्षण किया था तो उन्होंने देखा कि कमीशनखोरी के भेंट चढ़ चुके इस पूरे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण बहुत ही घटिया तरह की सामग्री और घटिया डिजाइन पर हो रहा है। उन्होंने इसकी नींव के साथ-साथ इस विद्यालय की खिड़की और गेट की डिजाइन को भी गलत ठहराया। साथ ही साथ पूरे मामले की जांच करने के निर्देश देते हुए गुणवत्ता की जांच बीएचयू की आईआईटी की टीम से करने का आदेश देते हुए कहा कि इस विद्यालय का निर्माण कार्य सितंबर 2021 में हर हाल तक पूरा हो जाना चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*