जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विकास कार्यों के लोकार्पण के लिए एक्टिव हुए मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल किया लघु सेतु का शुभारंभ

इस लघु सेतु के निर्माण से आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। इस पुल के शुभारंभ से स्थानीय जनता काफी प्रसन्न दिखाई दे रही है।
 

विधायक रमेश जायसवाल ने किया उद्घाटन

2 करोड़ 58 लाख 30 की लागत से बना है लघु सेतु पुल

लोकार्पण  के दौरान मौजूद लोगों को भी किया संबोधित

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल एक बार फिर से विकास कार्यों को लेकर एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने आज एक लघु सेतु का शुभारंभ जनता की मौजूदगी में किया और केंद्र तथा राज्य सरकार की उपलब्धियां का गुणगान किया।

आज 17 फरवरी को मुगलसराय विधानसभा के ग्राम सभा गोरारी-सोनबरसा -कोनिया चंद्रप्रभा नदी पर 2 करोड़ 58 लाख 30 की लागत से लघु सेतु पुल का लोकार्पण मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने स्थानीय  जनता की उपस्थिति में करवाया। बताया जा रहा है कि इस लघु सेतु के निर्माण से आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। इस पुल के शुभारंभ से स्थानीय जनता काफी प्रसन्न दिखाई दे रही है।

MLA ramesh jaiswal

इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि आजादी के बाद आज पहली बार चंद्रप्रभा नदी पर 20 से 25 गांव के जनता को आने-जाने वालों के लिए 2 करोड़ 58 लाख की लागत से बने लघु सेतु का लोकार्पण किया है, जिसका साक्षी क्षेत्र की हजारों देव तुल्य जनता रही है। साथ ही विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने यह उद्घोष किया था कि मेरी सरकार में जिस कार्य का शिलान्यास होगा, उसी कार्यकाल में इसका लोकार्पण भी होगा । आज मुझे गर्व है कि मैने लघु सेतु का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री जी के उस सपने को साकार किया है, मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।

MLA ramesh jaiswal

इस अवसर पर ग्राम प्रधानगण शुभम सिंह,शेषमणि सिंह, सूरज सिंह , पवन सिंह, सुभाष मौर्य, विनोद सिंह, नन्हे सिंह, आजाद सिंह, बसंतू निषाद, श्याम लाल निषाद, बच्चू चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया  सहित आस पास गांव के हजारों की जनसंख्या में जनता की उपस्थिति रही सभा का कुशल संचालन भाजपा के पश्चिमी मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सोनकर  ने किया।

MLA ramesh jaiswal

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*