मछली मंडी में 2 नंबर की ईंट व घटिया गिट्टी से हो रहा है काम, कमीशनखोरी का दिख रहा है असर

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने किया औचक निरीक्षण
मौके पर ऐसा मिला हाल तो भड़क गए नेता जी
अफसरों को भी फोन करके बता दी मौके की हकीकत
चंदौली जिले में नवीन मंडी परिसर में बन रही अति आधुनिक मत्स्य मंडी के कामकाज का मुगलसराय के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने औचक निरीक्षण करके पोल खोल दिया है और इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की हकीकत देखी है। साथ ही साथ वहां पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई है।

आपको बता दें कि चंदौली जिले में पूर्वांचल और आसपास के मछली विक्रेताओं तथा मछुआरों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए एक अति आधुनिक तरीके की एक मंडी तैयार की जा रही है और इसका निरीक्षण करके पहले भी कई आला अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों ने करके गुणवत्ता के साथ काम करने का निर्देश दिया था, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी और कामकाज में लगे लोगों के द्वारा मानक की अनदेखी की जा रही है।
इसका खुलासा तब हुआ जब मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने मछली मंडी का निरीक्षण किया और वहां पर दो नंबर की ईंटों से हो रहे निर्माण कार्य की हकीकत को अपनी आंखों से देखी। इतना ही नहीं वहां पर गिट्टी के भी उपयोग में धांधली मिली है। विधायक ने इन सभी मुद्दों को आलाधिकारियों के संज्ञान में लाया है और नाराजगी जताते हुए कहा है कि यदि मानक के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो इसकी शिकायत शासन प्रशासन से की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान मुगलसराय विधायक के साथ संजय कन्नौजिया, दिलीप सोनकर, आशु सिंह, अमन राज, अभिषेक जायसवाल, चंदन सिंह, पंकज जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*