जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीएम योगी से मिले विधायक रमेश जायसवाल, बस डिपो की जमीन के लिए बोला- थैंक यू

चंदौली जिले में कई सालों से रोडवेज बस डिपो की मांग जमीन के अभाव में लटकी हुई थी। सरकार ने फैसला करते हुए कृषि विभाग की जमीन को परिवहन विभाग को निशुल्क सौंप दिया गया है।
 

मुगलसराय विधायक पहुंचे सीएम के पास

डिपो की जमीन के लिए जताया आभार

आधा दर्जन से अधिक समस्याओं को भी रखा सामने

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट के विधायक रमेश जायसवाल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपने क्षेत्र की कई समस्याओं को उनके सामने रखा। साथ ही साथ चंदौली में बहुत प्रतिक्षित रोडवेज बस डिपो की मांग को पूरी करने पर उनको धन्यवाद दिया।

चंदौली जिले में कई सालों से रोडवेज बस डिपो की मांग जमीन के अभाव में लटकी हुई थी। सरकार ने फैसला करते हुए कृषि विभाग की जमीन को परिवहन विभाग को निशुल्क सौंप दिया गया है, जिसके चलते चंदौली जिले में बस डिपो बने की मांग पूरी होने की संभावना बढ़ गई है। कैबिनेट के फैसले के बाद इस बात की जानकारी साझा कर दी गई है।

mla ramesh jaiswal

इसी बात पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए विधायक रमेश जायसवाल ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। साथ ही मौके पर आधा दर्जन से अधिक अन्य समस्याओं को भी रखा है, ताकि क्षेत्र में मौजूद समस्याओं को दूर किया जा सके।

विधायक रमेश जायसवाल ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मुलाकात के बाद उन्होंने संबंधित विभाग के मंत्री और प्रमुख सचिवों से भी मुलाकात कर अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया।

mla ramesh jaiswal

विधायक ने इन समस्याओं को रखकर काम कराने की मांग की.....
1-नियामताबाद में राजकीय महिला इंटर कॉलेज की बंद पड़े कार्य को पूर्ण कारकर अध्ययन कार्य शुरू कराने की मांग।
2-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी को चालू कराने के लिए उपकरण एवम् मानव संसाधन की मांग पूरा करने की अपील।
3-रसूलपुर (व्यास नगर) रेलवे लाइन के बगल से बनी पिच रोड रोड को रेलवे के अधिकारियों द्वारा घेरा जा रहा है, इसे रोकने की मांग की गयी।
4-कमलापति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भवन का जीर्णोधार सहित साइंस/कामर्स का पठन पाठन प्रारंभ कराया जाय।
5-मुगलसराय नगर पालिका क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों के निर्माण की मांग।
6-बबुरी सड़क (सीसी रोड) सहित पांच बड़ी ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मांग।
7-वंदन योजना के अन्तर्गत नगर पालिका मुगलसराय के रामजनकी मंदिर व नगर पंचायत चंदौली के सती माता मंदिर  क्षेत्र के विकास व सुंदरीकरण के कार्य की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया।
8-अपने विधानसभा में पुराने हाट बाजार के विकास व स्थायी मार्केट बनाने की मांग।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*