जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय जनता पार्टी विधायक रमेश जायसवाल ने सदन में सपा विधायक को लताड़ा, देखें वीडियो

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और कई इलाकों में सैकड़ों करोड़ के विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।
 

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल को आया गुस्सा

सदन में सपा विधायक के बारे में क्या बोल गए भाजपा विधायक

यहां देखिए उनका पूरा भाषण 

चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए कहा के उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और कई इलाकों में सैकड़ों करोड़ के विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। वहीं सपा के विधायक का नाम न लेते हुए उनकी आलोचना भी की।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि पड़ाव से लेकर रामनगर तक फोर लेन, पड़ाव से लेकर गोधना मोड़  तक व सिक्स व फोरलेन तथा मुगलसराय से लेकर चहनियां तक की कई सड़कों को सैकड़ों करोड़ खर्च करके बनाया जा रहा है। इन सड़कों का निर्माण तेजी गति से हो रहा है। इसके अलावा कई और विकास कार्य सरकार अपनी प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। साथ ही साथ उन्होंने चंदौली जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस डिपो और जिला न्यायालय के शिलान्यास की भी मांग रखी।

 विधायक भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मुगलसराय में पड़ाव से लेकर सुभाष पार्क तक सिक्स लेन और सुभाष पार्क से मुगलसराय मार्केट तक फोरलेन के निर्माण को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव का नाम न लेते हुए उनके संबोधन का भी जिक्र किया। विधायक ने कहा कि सपा नेता ने सदन में गलत तरीके से अपनी बात रखी है। उन्होंने प्रभु नारायण सिंह यादव पर आरोप लगाया कि कई बार के विधायक होने के बावजूद उन्होंने जिस तरह से सदन में अपनी बात रखी है, वह तरीका सही नहीं है।

 रमेश जायसवाल ने कहा कि चंदौली जिला मुख्यालय उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है और वहां पर कई मूलभूत सुविधाओं को बहाल किए जाने की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की और कहा कि जल्द से जल्द जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस के डिपो और जिला न्यायालय परिसर के निर्माण का शिलान्यास होना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी सहूलियत हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub