जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुराने वायरल वीडियो पर गाली देने वाले पर होगा एक्शन, घर पर छापेमारी कर रही है पुलिस

हालांकि डिबेट तो नहीं हुआ लेकिन चुनाव में डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की करारी हार के बाद वायरल हो रहे उक्त वीडियो पर तमाम लोग अपने अपने तरीके से टिप्पणी कर विधायक से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं।
 

फेसबुक की आईडी से मुगलसराय विधायक को दे रहे गाली

विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर एक्शन

विधायक के प्रतिनिधि ने कोतवाली में दी तहरीर

जांच में जुटी है मुगलसराय कोतवाली पुलिस

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर विधायक के ऊपर एक युवक  सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया। पोस्ट वायरल होने के बाद विधायक के प्रतिनिधि संजय कनौजिया ने कथित अपमानजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने लगे, मुगलसराय पुलिस ने तहरीर लेकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो मामला जानकर दंग रह गई।

आपको बता दें कि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा चुनाव के दौरान दिए गये वक्तव्य का एक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक युवक के फेसबुक वाल पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में विधायक  प्रतिनिधि ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। विदित हो कि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान के लोगों के बीच वार्ता के दौरान यह चैलेंज करते हुये कहा था कि भाजपा के डॉ महेंद्र नाथ पांडेय से ज्यादा कोई विद्वान नहीं है उन्हें डिबेट में कोई हरा दे तो वह इस्तीफा दे देंगे। जिसका वीडियो वायरल हुआ। हालांकि डिबेट तो नहीं हुआ लेकिन चुनाव में डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की करारी हार के बाद वायरल हो रहे उक्त वीडियो पर तमाम लोग अपने अपने तरीके से टिप्पणी कर विधायक से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं।

MLA Ramesh Jaiswal

इसी क्रम में नगर के वार्ड नंबर 7 भाग 2 के कैथापुर निवासी पवन श्रीवास्तव उर्फ नमन के फेसबुक वॉल पर अभद्र टिप्पणी गाली गलौज की गई थी। जिससे क्षुब्ध होकर विधायक के निर्देशन पर उनके प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पीडीडीयू नगर निवासी पवन श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक एकांउट पर विधायक के खिलाफ अपशब्द लिखा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आईपीसी की धारा 504, 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी युवक के घर पुलिस गई थी लेकिन उसने अपना नाम नमन बताया है। उसने बताया कि दो दिन पहले उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*