जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय विधानसभा में तोड़ा गया विधायक व सांसद के नाम का पत्थर, गांव वालों का बड़ा आरोप

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा में विधायक साधना सिंह और सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के नाम पर लगा पत्थर लोगों ने नाराजगी जताते हुए तोड़ दिया है।
 

देखें वीडियो..मुगलसराय विधानसभा के इस गांव का 

पत्थर को फर्जी बताकर तोड़ा

गांव वालों ने बतायी लाखों की योजना की सच्चाई  

 

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा में विधायक साधना सिंह और सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के नाम पर लगा पत्थर लोगों ने नाराजगी जताते हुए तोड़ दिया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बिना काम कराए सड़क का पैसा निकाल लिया गया है और फर्जी तरीके से केवल बोर्ड लगाकर विकास कार्य गिनाए जा रहे हैं।

 चंदौली समाचार के हाथ लगे इस एक्सक्लूसिव वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से हरिशंकरपुर गांव पंचायत की मौर्य बस्ती में मस्जिद से लेकर छिमिया सहजौर जाने वाली सड़क पर लगे इस पत्थर को लोगों ने तोड़ा है और मौके पर खड़े होकर अपनी नाराजगी जताई है।

 स्थानीय लोगों का कहना है कि सांसद और विधायक का यह पत्थर गलत तरीके से लगवा रहे हैं। यहां पर कोई कार्य नहीं हुआ है और लाखों रुपए की हेराफेरी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आचार संहिता लगने के कुछ घंटे पहले ही इस बोर्ड को लगाने का काम किया गया है। इसी वजह से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने इसे तोड़ कर फेंक दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*