जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धान खरीद को चेक करने क्रय केन्द्र पर पहुंचे विधायक सुशील सिंह, करने लगे रजिस्टर तथा स्टॉक की जांच

चंदौली जिले में धान खरीद को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनजर विधायक सुशील सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।

 

सोगाई, सिधना, चिरईगांव, अरंगी, अदसड़ का किया दौरा

कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करके दी चेतावनी

बिचौलिया के माध्यम से धान की खरीद पर रोक लगाने का निर्देश

चंदौली जिले में धान खरीद को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनजर विधायक सुशील सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों की गड़बड़ी पर कड़ी फटकार लगाई तथा रजिस्टर तथा स्टॉक की जांच करते हुए कई दिशा निर्देश भी दिए।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सोगाई, सिधना, चिरईगांव, अरंगी, अदसड़ सहित कई धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जब धान खरीद केंद्र के स्टॉक रजिस्टर की जांच की तो उनको पीसीएफ और मंडी समिति के द्वारा बनाए गए धान क्रय केंद्रों में कुछ कमियां दिखाई दीं, जिस पर उन्होंने फटकार लगाते हुए दिशा निर्देश दिए।

 विधायक ने कहा कि किसानों के साथ क्रय केंद्र पर अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए तथा धान खरीद में किसी भी प्रकार के लापरवाही और किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी क्रय केंद्र पर अगर बिचौलिया के माध्यम से धान की खरीद होती है तो क्रय केंद्र प्रभारी पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। 

 विधायक ने इस मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि अगर कहीं भी शिकायत मिलती है तो वह तत्काल उनको फोन करके सूचना दे सकते हैं। इस दौरान उन्होंने चिरईगांव के धान क्रय केंद्र के प्रभारी को डांट फटकार भी लगायी और उनको अपनी कार्यशैली बदलने की नसीहत दी।

 इस मौके पर केंद्र प्रभारी अशोक सिंह, विनीत कुमार, भैया लाल, अक्षय कुमार मौर्य, मृत्युंजय सिंह दीपू समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता तथा विधायक के समर्थक लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*