जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह अब दे रहे वोटरों के नाम बढ़ाने पर जोर

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मौके पर लोगों से कहा कि अभियान में मतदाता बनाए जाने और जिन मतदाताओं को वोटर आईडी में सुधार या संशोधन होना है, उनको जागरूक किया जाना चाहिए।
 

विधायक सुशील सिंह ने किया बूथ का दौरा

वोटर चेतना महाअभियान में हुए शामिल

नए वोटरों को जोड़ने की बतायी जरूरत

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने धानापुर विकास खंड क्षेत्र के नरौली और प्रहलादपुर में रविवार को कई बूथों का दौरा किया और वोटर चेतना महाअभियान में उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की कोशिश की।  इस दौरान उन्होंने बीएलओ और कार्यकर्ताओं को अभियान के बारे में चर्चा की और इस अभियान के बारे में जानकारी साझा की।

MLA Sushil Singh

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मौके पर लोगों से कहा कि अभियान में मतदाता बनाए जाने और जिन मतदाताओं को वोटर आईडी में सुधार या संशोधन होना है, उनको जागरूक किया जाना चाहिए। हर इलाके के 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़वाना ही वोटर चेतना महाअभियान का लक्ष्य है। इसके माध्यम से युवाओं की वोटर आईडी बनवाई जाएगी। इसके अलावा वोटर लिस्ट की त्रुटियों को भी सुधारा जाएगा।

MLA Sushil Singh

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अभियान का उद्देश्य मतादाताओं को जागरूक करना है, ताकि वे चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकें। इस मौके पर कमलाकांत मिश्र, ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह मिंटू, सत्यवान मौर्या, अरुण जायसवाल, विनय राज पांडेय, सिंटू सिंह, कर्मवीर सिंह, रमेश द्विवेदी आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*