MLA सुशील सिंह ने दर्जनों गांवों में वितरित कराया कोरोना मेडिकल किट, सैनिटाइजर एवं भाप लेने की मशीन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में कोविड-19 मेडिकल किट, साबुन, सैनिटाइजर, दवाएं तथा भाप मशीन का वितरण किया गया।
बताते चलें कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि द्वारा सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के रहने ब्लॉक के बेलवानिया तेजोपुर जुठठीपुर (बेलवानी), जलालपुर, डेढगंवा, सुढना में कोविड किट का वितरण शेरू सिंह (प्रतिनिधि) द्वारा कराया गया । किट में मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, दवाई और भाप मशीन उपलब्ध थी ।
इस संबंध में सैयदराजा विधायक के प्रतिनिधि शेरू सिंह ने बताया कि गांव में कोविड-19 नियुक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें इन दवाओं के साथ-साथ उपकरण वितरित किया जा रहा है ताकि कोविड-19 महामारी से सैयदराजा विधायक सभा क्षेत्र को छुटकारा दिलाई जा सके और लोगों की जान बचाने का कार्य किया जा सके ।
आप को बता दें कि यह सारा प्रयास सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह द्वारा अपने खर्च से किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगों को इस बीमारी से निजात मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*