प्राथमिक विद्यालय सैयदराजा नं. 3 के नए भवन का शुभारंभ, विधायक सुशील सिंह ने किया उद्घाटन
मुख्य अतिथि बने सैयदराजा में विधायक सुशील सिंह
पूजा-पाठ करवा कर किया नए प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन
विधायक बोले- शिक्षा विकास की कुंजी है
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के निवासियों को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह ने नव निर्मित प्राथमिक विद्यालय सैयदराजा नं. 3 का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विधायक सुशील सिंह का बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया।

इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने शिक्षा के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, "शिक्षा समाज में विकास की कुंजी है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए।
विधायक ने उपस्थित अभिभावकों से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि "जो अभिभावक अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं वह अपने बच्चों की हत्या करने जैसा अपराध करते हैं।" उन्होंने बताया कि बच्चों के भविष्य को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार गंभीरता से काम कर रही है।

इस उद्घाटन समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन यादव, प्रधानाचार्य अनिल पाण्डेय, चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष विपिन राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






