सैयदराजा विधायक सुशील सिंह बोले- एक वर्ष से अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों से मिलकर उनसे वहां के सुविधा और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर गंभीर दिखे। उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर बारी बारी से सभी चिकित्सकों से मिले और उन्हें निर्देश दिया की मरीजों का इलाज सर्वोपरि है, इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्राचार करने के लिए कहा।
बताते चलें कि चिकित्साधीक्षक डा. रमेश प्रसाद को ईसीजी मशीन होने के बाद भी टेक्नीशियन के अभाव में ईसीजी नही हो पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र पर जो भी आवश्यकता है उसकी जानकारी हमें दें जिससे उसका तत्काल निदान हो सके।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी, वार्ड, प्रसव कक्ष, एक्स-रे मशीन जांच केंद्र, रोगी वार्ड, दवा कक्ष का भी निरीक्षण किया। स्ट्रिप के अभाव में हेल्थ एटीएम को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और स्ट्रिप की व्यवस्था करते हुए मरीजों को सुविधा मुहैया कराने को कहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*