जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वाराणसी के RTO की शह पर वसूली करते हैं शिवगोविंद और अनिल, विधायक सुशील सिंह ने की शासन में शिकायत

 विधायक सुशील सिंह ने यह भी कहा कि प्राइवेट चालक अनिल के खिलाफ 2021 में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराने का आदेश हुआ था। उसके ऊपर जांच करके कार्यवाही भी करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इस प्रकरण में आरटीओ वाराणसी की भूमिका संदिग्ध रही है।
 

विधायक ने प्रमुख सचिव को लिखी चिट्ठी

सिपाही शिवगोविंद और परिवहन विभाग के प्राइवेट चालक अनिल मौर्य का नाम उजागर

वाराणसी जिले के आरटीओ उदयवीर के खिलाफ खोला मोर्चा, पढिए विधायक जी की पूरी चिट्ठी

मंत्री अनिल राजभर भी कर चुके हैं शिकायत

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक सुशील सिंह ने वाराणसी जिले के आरटीओ उदयवीर के खिलाफ प्रमुख सचिव (परिवहन) से शिकायत की है और उनके ऊपर मिर्जापुर के तत्कालीन एआरटीओ आरके विश्वकर्मा के द्वारा जांच में धन उगाही और वसूली करने के आरोपी  सिपाही शिवगोविंद और परिवहन विभाग के प्राइवेट चालक अनिल मौर्य का संरक्षण करने का आरोप लगाया है।

 विधायक सुशील सिंह ने कहा है कि उनके जनपद चंदौली में बिहार की तरफ से भारी संख्या में अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू के ट्रक आते जाते रहते हैं और इस भ्रष्टाचार में परिवहन विभाग में अपनी गाड़ी चलाने वाला एक प्राइवेट चालक अनिल मौर्य और आरटीओ विभाग के सिपाही शिव गोविंद शामिल हैं। इनके संरक्षण में यह कार्य चलता है।

 विधायक सुशील सिंह ने यह भी कहा कि प्राइवेट चालक अनिल के खिलाफ 2021 में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराने का आदेश हुआ था। उसके ऊपर जांच करके कार्यवाही भी करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इस प्रकरण में आरटीओ वाराणसी की भूमिका संदिग्ध रही है। अब उनके द्वारा उस मामले को दबाया जा रहा है।

 विधायक सुशील सिंह ने बताया है कि इस संदर्भ में आरटीओ मिर्जापुर आरके विश्वकर्मा के जांच पत्र का संज्ञान लिया जा सकता है, जो उन्होंने 27 जनवरी 2021 को लिखा था, जिसमें अवैध वसूली तथा खनन वाणिज्य व परिवहन विभाग को राजस्व की क्षति पहुंचाने के साथ-साथ में वसूली में लिप्त होने के कारण इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने का निर्देश दिया था।

 ऐसा लग रहा है कि विधायक सुशील सिंह अपने इलाके में अवैध बालू के व्यापार से खफा हैं और जिले में अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई न होने के कारण  खुद ही शासन को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराने की कोशिश कर रहे हैं।  विधायक सुशील सिंह ने यह पत्र 11 मई 2023 को लिखा है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

आपको बता दें कि इस मामले में सरकार के मंत्री अनिल राजभर भी कार्रवाई के लिए लिखा पढ़ी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी है। आप पूरे मामले को देख सकते हैं....

MLA Sushil Singh

MLA Sushil Singh

MLA Sushil Singh

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*