विधायक सुशील सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, सैयदराजा विधानसभा के लिए रखीं ये मांगें
सैयदराजा विधानसभा के जरुरी कार्यों पर चर्चा
नौबतपुर अंडरपास व सर्विस लेन निर्माण सहित कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भरी हामी
चंदौली जिले के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय और सक्रिय विधायक सुशील सिंह ने बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की आवश्यक बुनियादी सड़क सुविधाओं, यातायात सुरक्षा, और ग्रामीणों की सुविधा से जुड़ी तमाम समस्याओं पर चर्चा की और कई जरूरी निर्माण कार्यों की मांग रखी।

नौबतपुर में अंडरपास व सर्विस लेन की मांग
विधायक सुशील सिंह ने मंत्री को अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित नौबतपुर, लैजोपुर, मानिकपुर व आसपास की लगभग 50 ग्रामसभाओं के लोगों का प्रतिदिन इस राजमार्ग पर आवागमन होता है। विशेषकर बालिका इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं और ग्रामीण इस व्यस्त मार्ग को पार करते हैं।

विधायक ने कहा कि अंडरपास पुल और सर्विस लेन की अनुपस्थिति के कारण यहाँ लगातार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिनमें अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जनहित को ध्यान में रखते हुए विधायक ने मानिकपुर-भुजना मार्ग (नौबतपुर) के समीप एक अंडरपास पुल तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के उत्तर दिशा में नौबतपुर व दक्षिण दिशा में लैजोपुर व मानिकपुर तक सर्विस लेन निर्माण की माँग की।
कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव का परीक्षण कर शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित करने का आश्वासन दिया।
3000 करोड़ की ग्रीन बेल्ट योजना के लिए आभार
इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा-गाजीपुर क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा ₹3000 करोड़ की लागत से स्वीकृत ग्रीन बेल्ट योजना पर श्री गडकरी को बधाई और आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ना केवल क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को हरियाली, रोजगार और स्वच्छ जीवन भी प्रदान करेगी।
सैयदराजा-जमनियां-गाजीपुर सड़क की बदहाली पर चिंता
विधायक ने चंदौली से गाजीपुर को जोड़ने वाली सैयदराजा-जमनियां-गाजीपुर मुख्य मार्ग की जर्जर हालत को लेकर भी मंत्री से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है, लेकिन इसकी खस्ताहाल सड़कों से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने इसके शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता जताई। मंत्री गडकरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग व राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही।

जनहित में लगातार प्रयासशील हैं विधायक सुशील सिंह
विधायक सुशील सिंह ने इस मौके पर कहा कि वे जनता से किए गए वादों को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, और यह मुलाकात उसी दिशा में एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि चाहे दिल्ली हो या लखनऊ, मैं हर स्तर पर प्रयास कर रहा हूँ ताकि मेरे क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ मिल सकें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






