ब्लॉक प्रमुखों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले सुशील सिंह, जानिए क्या रखी मांग
भाजपा विधायक सुशील सिंह ने करायी मुलाकात
प्रमुखों से मिले मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री से चंदौली के लिए मांगी खास चीज
इस मांग पर दिया मुख्यमंत्री ने क्या दिया आश्वासन
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने अपने समर्थक और भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुखों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। ब्लॉक प्रमुखों की कुर्सी को हिलाने को कोशिश के बाद इस मुलाकात के खास मायने हैं।
बताया जा रहा है कि अपने लखनऊ प्रवास के दौरान विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को मुलाकात की और चंदौली जनपद की सिंचाई व बिजली की समस्या पर चर्चा की। इस दौरान विधायक के साथ आधा दर्जन ब्लॉक प्रमुख शामिल थे। सभी ने चंदौली जनपद की शिक्षा की समस्या को रखते हुए चंदौली जनपद में मेडिकल कॉलेज के बाद अब एक नए विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग रखी है।
सभी नेताओं द्वारा रखी गई इस मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। साथ ही साथ पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने की पहल करने की बात समझायी है।
आपको बता दें कि इस मुलाकात के दौरान विधायक सुशील सिंह के साथ चंदौली सदर के ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, नौगढ़ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शुड्डू सिंह के अलावा चहानिया ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल तथा सकलडीहा के ब्लॉक प्रमुख समेत अन्य नेता शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*