सुशील सिंह बोले- जल्द रुकेंगी दोनों ट्रेनें, सांसदजी के पास समय होगा तो आएं, नहीं तो...

विधायक जल्द करेंगे रेलमंत्री व डीआरएम से बात
नयी तारीख का जल्द होगा ऐलान
अभी जनता को करना होगा थोड़ा और इंतजार
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के धीना रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस और अमृतसर हावड़ा मेल के रोके जाने के मामले को लेकर विधायक सुशील सिंह ने कहा है कि सांसद जी के कहने पर फिलहाल ट्रेनों के रोके जाने का कार्यक्रम डाल दिया गया है। लेकिन जल्दी ही वह रेल मंत्री से बात करके ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराएंगे। अगर सांसद जी के पास समय होगा तो वह कार्यक्रम में शामिल होंगे अन्यथा बिना उनके भी ट्रेनों का ठहराव जल्द ही सुनिश्चित किया जाएगा।

चंदौली समाचार के साथ बातचीत में सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जनता की मांग पर तत्कालीन सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय और उनके द्वारा लगातार प्रयास किए जाने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा धीना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराया जा रहा है, लेकिन रविवार को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने में चंदौली जनपद के सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपनी असमर्थता जताई है और दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक से इस कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए कहा है। इसके चलते रविवार से होने वाला ठहराव का कार्यक्रम टाल दिया गया है।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जनता को मिलने वाली सुविधाएं अधिक समय तक टाली नहीं जा सकती हैं। सांसद जी के पास अगर इस सुविधा को शुरू करने के लिए समय नहीं होगा तो वह जल्दी से जल्दी रेल मंत्री और अधिकारियों से मिलकर नई तारीख सुनिश्चित कराएंगे और दोनों ट्रेनों का ठहराव धीना स्टेशन पर कराने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने महत्वपूर्ण काम छोड़कर भी जनता के लिए उपयोगी कार्यों के लिए समय निकाल सकते हैं। शनिवार और रविवार का समय क्षेत्र की जनता के लिए अधिकांश जनप्रतिनिधि देते हैं। इसीलिए रेल के अधिकारियों ने रविवार का दिन चुना था, लेकिन किसी कारण बस अगर सांसद जी नहीं आ रहे हैं, तो वह जल्द ही इसके लिए अपनी ओर से पहल करेंगे और ट्रेनों का रुकना सुनिश्चित कराएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*