जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक सुशील सिंह ने तिरंगा रैली में की शिरकत, शहीदों को किया नमन

चंदौली जिले में चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में सैयदराजा विधायक के उपस्थिति में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
 

नेशनल इंटर कॉलेज से निकाली गयी तिरंगा रैली

शहीद स्मारक पर खत्म हुयी रैली

शहीद स्मारक पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

याद की गयी आजादी की कहानी

चंदौली जिले में चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में सैयदराजा विधायक के उपस्थिति में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज से शुरू होकर शहीद स्मारक सैयदराजा पर शहीदों को माल्यार्पण करके खत्म हुयी।


 बता दें कि सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता महेंद्र सिंह प्रमुख प्रतिनिधि बरहनी ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को नेशनल इंटर कॉलेज से रवाना किया। 

 MLA Sushil Singh participated


यह तिरंगा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए सैयदराजा शहीद स्मारक पर आकर समाप्त हुई। तत्पश्चात सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शहीद स्मारक पर शहीदों को माल्यार्पण किया और शहीदों को नमन किया। उसके बाद विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह द्वारा भी माल्यार्पण किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आशीष सिंह नागवंशी द्वारा माल्यार्पण कर शहीदों का नमन किया गया। 


शहीद स्मारक स्थल पर विधायक द्वारा सभी को संबोधित करते हुए शहीदों के जोश व हौसले के साथ बहादुरी के कार्यों को गिनाया गया, ताकि आने वाली पीढ़ी भी इस आजादी के महत्व को समझ सके। साथ ही आंदोलन की कहानी को जान सके। 

 MLA Sushil Singh participated


 उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा शहीदों के नमन के साथ-साथ लोगों द्वारा उन्हें याद रखने के लिए बहुत ही जरूरी है, जिसका आज सैयदराजा की धरती गवाह है।  लोगों का जुनून को देखकर यह कहा जा सकता है कि आज भी देशभक्ति का सम्मान देश में जीवित है।

 

कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार अग्रहरी उर्फ डाली रहे। साथ में सह-संयोजक आलोक सिंह, सैयदराजा मंडल अध्यक्ष, संतोष सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, शंकर प्रसाद जायसवाल, शरद सिंह, अरुण मौर्य, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह के साथ कई गांवों व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*