जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुशील सिंह ने एक बार फिर गिनायीं सरकार की उपलब्धियां, सांसद वीरेंद्र सिंह को दिलायी क्षत्रियता का याद

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि वह अमड़ा में पॉवर हाउस और धरहरा में स्टेडियम बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बताते हुए कहा कि वे ही इसका शिलान्यास करेंगे।
 

भाजपा विधायक ने सपा सांसद को दी नसीहत

क्षत्रिय कुल में हो कर राणा सांगा पर नहीं बोलना दुर्भाग्यपूर्ण

सकलडीहा ब्लॉक में पत्रकार वार्ता करके बताए काम

चंदौली जनपद के सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल की उपलब्धियां को सकलडीहा विधानसभा के स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताते हुए राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आपत्तिजनक बयान पर कहा कि विपक्ष को लोगों को भाजपा सरकार के कार्य पच नहीं रहे हैं, तो वह राणा सांगा सहित तमाम ऐसे मुद्दों पर बयान देकर केवल देश का माहौल बिगाड़ रहा।  

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि वह अमड़ा में पॉवर हाउस और धरहरा में स्टेडियम बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बताते हुए कहा कि वे ही इसका शिलान्यास करेंगे। विरोधियों को केवल बयानबाजी करनी है। बड़े काम करने में थोड़ा समय लगता है।   

mla sushil singh

चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह के बारे में सुशील सिंह ने कहा कि सांसदजी क्षत्रिय कुल में जन्मे है। उनको भी वीर देशभक्त राणा सांगा जी पर बोलना चाहिए, लेकिन नहीं बोल पा रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा विधायक ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को मनाने वाली है और उन्हीं के नक्शे कदम पर चलती है। जिसका परिणाम है कि सनातन धर्म के लिए समाजवादी पार्टी में कोई कार्य नहीं किया। वोट बैंक की राजनीति के लिए केवल मस्जिद एवं कब्रिस्तान तक ही सीमित रही।

mla sushil singh

वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा लूट, हत्या, बलात्कार जारी
भाजपा सरकार अत्याचारी के स्लोगन पर कहा कि आंकड़ा देखकर आप समझ जा सकते हैं कि 2012 से 17 के समाजवादी पार्टी के सरकार में कितने लूट हत्या बलात्कार हुए हैं। सपा सरकार के समय राजू पाल व कृष्णानंद राय जैसे कई लोगों की हत्याएं हुई, लेकिन सरकार अपराधियों को बढ़ावा देती रही। वहीं योगी सरकार में गवाह एवं गनर की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को नेस्तानाबूत कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*