जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुशील सिंह बोले- योगीजी के नेतृत्व में पूरा भरोसा, 2027 में भी बनेंगी उनके नेतृत्व में सरकार

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह ने चंदौली समाचार से खास बातचीत के दौरान अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया
 

विधायक सुशील सिंह ने कभी नहीं किया किसी का समर्थन या विरोध

गलत तरीके से पेश किया गया बयान

संगठन से ही बनता है सरकार 

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह ने चंदौली समाचार से खास बातचीत के दौरान अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिससे यह लगता हो कि उन्होंने किसी का समर्थन और किसी का विरोध किया है। उन्होंने तो बस मीडिया के सवाल के जवाब में इतना कहा है कि सरकार और संगठन में संगठन सर्वोपरि होता है और संगठन के ही दम पर सरकार बनती है। लेकिन कुछ मीडिया के लोग उनके इस बयान को तोड़ मरोड़ कर अलग-अलग तरीके से पेश कर रहे हैं।

 विधायक सुशील सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमारे पार्टी के मुखिया हैं और विधानसभा में हमारे दल के नेता हैं। पार्टी ने ही उन्हें इस बात की जिम्मेदारी दी है और हम सभी लोग पार्टी के फैसले के साथ हैं। इसलिए सारे लोग योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भरोसा करते हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि जिस तरह से 2017 का 5 साल का सफल कार्यकाल पूरा करने के बाद  2022 में योगी आदित्यनाथ ने भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाई है। उसी तरह से 2027 में भी एक बार फिर वह हमारी सरकार का नेतृत्व करेंगे।

 विधायक सुशील सिंह ने कहा कि उनका पूरा परिवार हमेशा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जुड़ा रहा है। उनके पिता खुद भारतीय जनता पार्टी के ही टिकट पर दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे। इतना ही नहीं उन्होंने भी अमित शाह जी के कहने पर भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताई और उनकी मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उनकी भारतीय जनता पार्टी में पूरी तरह से आस्था है और वह पार्टी पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं।

 विधायक सुशील सिंह ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है और कोई किसी के हार जीत का कारण नहीं बनता है। किसी के खुश रहने या नाराज रहने से हार जीत नहीं होती है। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया से भी इस बात की अपील की कि वह उनके बयान के को तोड़ मरोड़ करना पेश करे।

 अंत में सुशील सिंह ने यह कहा कि सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में काम कर रहे केशव प्रसाद मौर्य ने भी कोई गलत बात नहीं कही है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि संगठन सरकार से बड़ा है और इस बात में कोई दुविधा भी नहीं है, लेकिन मीडिया पिछले कुछ दिनों से इस बयान को जबरदस्ती हवा देने की कोशिश कर रही है। हम सभी लोग योगी आदित्यनाथ के साथ हैं और उनके नेतृत्व में हमेशा हमारी आस्था बनी रहेगी, क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने अपनी अगुवाई में उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*