जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इसलिए विधायक सुशील सिंह पर भड़क गए सांसद छोटेलाल खरवार, देखें गहमा-गहमी वाला वीडियो

सांसद छोटेलाल खरवार अपनी बात रख रहे थे तो इसी दौरान सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कुछ टिप्पणी की, जिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार नाराज हो गए।
 

चंदौली जनपद में दिशा की बैठक

विधायक सुशील सिंह व सांसद छोटेलाल खरवार में कहासुनी

रॉबर्ट्सगंज के समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार हुए नाराज

लोक निर्माण विभाग की सड़क के निर्माण में टेंडर का मामला

चंदौली जनपद में दिशा की बैठक में अक्सर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में गहमा-गहमी देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही नजरा आज उस समय देखने को मिला रॉबर्ट्सगंज के समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार ने लोक निर्माण विभाग की सड़क के निर्माण में टेंडर का मामला उठाया। इसी दौरान अधिकारी अपनी बात का जवाब दे रहे थे, तभी विधायक सुशील सिंह ने कुछ कहना चाहा, जिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद और भाजपा विधायक में कहासुनी शुरू हो गई।

 आपको बता दें कि चंदौली जनपद में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज आयोजित की जा रही थी, जिसमें मीटिंग की अध्यक्षता चंदौली जनपद में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह कर रहे थे। इस मीटिंग में समाजवादी पार्टी के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के सांसद छोटेलाल खरवार भी उपस्थित थे। वह पिछले कई महीनों से लोकसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया को लेकर नाराज देख रहे हैं और इस मामले पर कई बार जिलाधिकारी या अन्य अफसरों से बातचीत भी की है, लेकिन जब यह मामला हल नहीं हुआ तो आज उन्होंने मीटिंग में अपनी बात रखनी चाही।

 disha meeting

जब  रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के सांसद छोटेलाल खरवार अपनी बात रख रहे थे तो इसी दौरान सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कुछ टिप्पणी की, जिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार नाराज हो गए। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे दोनों नेताओं के बीच कहासुनी होने लगी तो विधायक सुशील सिंह के पक्ष में कई ब्लॉक प्रमुख भी खड़े होने लगे। इस दौरान मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे सांसद वीरेंद्र सिंह ने हस्तक्षेप करके मामले को शांत करने की कोशिश की। साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा करने की सलाह दी।

 disha meeting

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub