मुंबई से चोरी किए गए मोबाइल फोन लेकर कोलकाता जा रहा था कोलकाता, DDU GRP ने दबोचा
60 चोरी की मोबाइल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख
चोरी की मोबाइल मुंबई से लेकर जा रहा था कोलकाता
स्टेशन पर जीआरपी ने तो दबोचा
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में जीआरपी ने पीडीडीयू जंक्शन से शुक्रवार को सुबह चोरी के 60 मोबाइल फोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुंबई से चोरी किए गए करीब 13 लाख रुपये के मोबाइल फोन लेकर कोलकाता जा रहा था। वह ट्रेन बदलने के लिए रेलवे स्टेशन पर उतरा था। तभी जीआरपी पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताते चलें कि पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे जीआरपी की टीम प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर लिफ्ट के पास पहुंची तो पिट्ठू बैग लिए एक युवक पर संदेह हुआ। टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो मोबाइल फोन का जखीरा मिला। पूछताछ में उसने बताया कि मुंबई में चोरी किए गए मोबाइल फोन लेकर कोलकाता जा रहा है।
युवक ने अपना नाम राम एकबाल चौधरी, निवासी पचपकरी झिटकाही, थाना ढाका, जिला मोतिहारी बिहार बताया है।
वही इस सम्बन्ध में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक पहले भी कई बार चोरी के मोबाइल फोन की खेप बंगाल पहुंचा चुका है। बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 13 लाख रुपये है।
मोबाइल फोन चोरों का नेटवर्क महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल तक फैला है। मुंबई और आसपास के शहरों में मोबाइल फोन चोरी करने के बाद पश्चिम बंगाल में बेचते हैं। आरोपी युवक ने जीआरपी की पूछताछ में इसका खुलासा किया।
इस सम्बन्ध में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी होने वाले मोबाइल फोन की बरामदगी का प्रतिशत बहुत कम है। इसका कारण है कि मोबाइल चोर गिरोह का नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है। चोरी के कुछ ही दिनों बाद मोबाइल फोन दूसरे राज्यों में पहुंचा दिए जाते हैं। इस गिरोह में युवक, युवतियां और महिलाएं भी शामिल हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*