जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाढ़ से सुरक्षा को लेकर बलुआ घाट पर होगी मॉक ड्रिल और रिहर्सल, ऐसे हैं DM के आदेश

धानापुर और चहनिया ब्लॉक के कई गांव हर साल बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। इस वर्ष भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को पुख्ता करने की आवश्यकता जताई गई।
 

एसडीएम कुंदन राज कपूर ने की तैयारी मीटिंग

जानिए किन विभागों को दी है कौन-कौन सी जिम्मेदारी

अधिकारियों की बैठक करके बतायी 26 जून की मॉक ड्रिल की पूरी योजना

चंदौली  जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने और आपात स्थिति में जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 26 जून को बलुआ घाट पर रिहर्सल (मॉक ड्रिल) आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व सोमवार को सकलडीहा तहसील सभागार में एसडीएम कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें तहसील स्तर के सभी विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

बाढ़ संभावित गांवों को लेकर बनी रणनीति
बैठक के दौरान बताया गया कि धानापुर और चहनिया ब्लॉक के कई गांव हर साल बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। इस वर्ष भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को पुख्ता करने की आवश्यकता जताई गई। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित गांवों को पहले से चिन्हित कर राहत व बचाव कार्य की रूपरेखा तय की जाए।

इन बातों के साथ-साथ सुरक्षा पर विशेष जोर
बैठक में बीडीओ, पशुपालन, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। पूर्ति विभाग को निर्देश दिए गए कि कोटेदारों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को समय पर खाद्यान्न पहुंचाया जाए। वहीं शिक्षा विभाग को बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए बाढ़ के दौरान वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

पशु चारा और आश्रय केंद्रों की व्यवस्था
राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए चारा और सुरक्षित आश्रय स्थलों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए। साथ ही, बाढ़ आने की स्थिति में लोगों के लिए सुरक्षित शरण स्थलों की भी पहचान की जाए।

एनडीआरएफ और पुलिस टीम लेगी हिस्सा
26 जून को बलुआ घाट पर आयोजित होने वाले रिहर्सल में एनडीआरएफ, पुलिस और अन्य आपदा प्रबंधन एजेंसियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। यह अभ्यास वास्तविक आपदा के समय कार्य प्रणाली को सुदृढ़ बनाने में सहायक होगा। इस पहल से प्रशासन की बाढ़ प्रबंधन को लेकर गंभीरता और तत्परता स्पष्ट होती है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*