जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

3 चरणों की काउंसिलिंग के बाद खाली हैं सीटें, अब चौथे राउंड में इन सीटों पर होगा एडमिशन ​​​​​​​

चंदौली जिले के रेवसा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआई) में नए सत्र में प्रवेश के लिए तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो गई। अभी तक एक वर्षीय पाठ्यक्रमों की सीटें नहीं भर पा पाई है।
 

रेवसा आईटीआई में तीन चरणों की काउंसलिंग हुई पूरी

इसके बाद भी खाली है 164 सीट, चौथे चरण में होगी काउंसलिंग

पेंटर में 20, प्लंबर में 41 और वेल्डर में 25 सीटें हैं खाली, जल्दी करें आवेदन

 

चंदौली जिले के रेवसा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआई) में नए सत्र में प्रवेश के लिए तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो गई। अभी तक एक वर्षीय पाठ्यक्रमों की सीटें नहीं भर पा पाई है। तीन चरणों की काउंसिलिंग में कुल 500 सीटों में से ए समूह में 52 और बी समूह के पाठ्यक्रमों में 112 सीटें खाली हैं।

आपको बता दें कि सीटों को भरने के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग की तैयारी है। 23 सितंबर 2024 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। संस्थान में ए समूह में एक-दो वर्षीय फीटर, इलेक्ट्रीशियन, ड्रॉफ्टमैन, बेसिक कॉरपोरेट टेक्नोलॉजी, वेल्डर, कंप्यूटर, प्लंबर, पेंटर सहित 12 कोर्स संचालित हैं। वहीं, बी समूह में महिलाओं के लिए ड्रेस मेंकिंग, पेंटर, प्लंबर और वेल्डर के कोर्स संचालित हैं। 

इसके अलावा संस्थान में टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से तीन नए पाठ्यक्रम बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्ट्रीयल रॉबोटिक एंड डिजिटल मैन्यूफैक्चरिंग और एडवांस ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के कोर्स संचालित हैं। इनमें 22 सीटें खाली हैं।

इस सम्बंध में प्रधानाचार्य अजय कुमार ने बताया कि इंडस्ट्रीयल रॉबोटिक एंड डिजिटल मैन्यूफैक्चरिंग में सबसे अधिक 17, ड्राफ्टमैन में आठ, सौंदर्य प्रसाधन में सात, फैशन डिजाइनिंग में छह, मोटर मेकेनिक में चार, इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकेनिक में तीन, रेफिजरेटर और एयर कंडिशन मेकेनिक, मेकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली में दो-दो और कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक कोर्स में एक सीट खाली हैं। वहीं, ड्रेस मेकिंग (महिला) में 26, पेंटर में 20, प्लंबर में 41 और वेल्डर में 25 सीटें खाली हैं। चौथे चरण रैंक के आधार पर सीटों पर प्रवेश होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*