जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में बैठाए गए हैं 366 ताजिया, आज कर्बला में किए जाएंगे दफ्न

चंदौली जिले के नौवीं मुहर्रम मंलगवार की शाम इमाम चौकों पर ताजिये बैठाए गए। पूरी रात मातम किया गया। जिलेभर में या हुसैन या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं।
 

अजादारों ने शहीदाने कर्बला की याद में किया मातम और नौहाख्वानी

दसवीं तारीख को निकालते हैं ताजिये का जुलूस

कला का प्रदर्शन करते हुए कर्बला तक पहुंचाते हैं ताजिया

चंदौली जिले के नौवीं मुहर्रम मंलगवार की शाम इमाम चौकों पर ताजिये बैठाए गए। पूरी रात मातम किया गया। जिलेभर में या हुसैन या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। जिले के कुल 366 स्थानों पर ताजिए बैठाए गए हैं। अजादारों ने शहीदाने कर्बला की याद में मातम और नौहाख्वानी की। इसके बाद आज बुधवार के दिन को यौमे आशूरा पर इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजिए कर्बला में दफ्न किए जाएंगे।

 मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और 72 साथियों के कर्बला में शहीद होने की घटना की याद में प्रति वर्ष मुहर्रम की दसवीं तारीख को ताजिये का जुलूस निकाला जाता है। इस दौरान लोग मातम करते हुए और तरह तरह की कला का प्रदर्शन करते हुए कर्बला तक पहुंचते हैं।

आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में 75, अलीनगर थाना क्षेत्र में 28, सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में 29, बलुआ थाना क्षेत्र में 31, धानापुर थाना क्षेत्र में 29, धीना में 29 व कंदवा में 10 स्थानों से ताजिए का जुलूस निकलेगा। इन स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की तैनाती की गई है। 

इसी तरह चंदौली कोतवाली क्षेत्र में 17, सैयदराजा थाना 30, चकिया कोतवाली में 41, बबुरी थाना में 22, शहाबगंज थाना में 22 इलिया में 3, नौगढ़ में 4 व चकरघटृा थाना क्षेत्र के 4 स्थानों पर ताजिया रखे गये हैं, जिनको आज दफनाया जाएगा।
 
मुगलसराय नगर के कसाब महाल, मुस्लिम महाल, शाहकुटी, सिकटियां, अलीनगर, परशुरामपुर, इस्लामपुर सहित अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में चौक पर ताजिए रखे गए। सकलडीहा में कस्बे के अलावा बथावर, चतुर्भुजपुर, बरठी, नईबाजार, तुलसी आश्रम, पदुमनाथपुर और तेनुवट आदि में ताजिए रखे गए हैं। धानापुर क्षेत्र के रनपुर, कस्बा, करी, कवई में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। साथ ही सैयदराजा और इसके आसपास के इलाके में यहां इमाम चौक पर रात में लोग फातिहा और नौहाख्वानी करते रहे। मातम किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*