चंदौली में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का आह्वान

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक
संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से की जाएगी निगरानी
सरकारी भवनों पर काले झंडे, अस्त्र-शस्त्र व नारेबाजी रहेगी प्रतिबंधित
अराजक तत्वों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई का भरोसा
चंदौली जिले में आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को शिविर पुलिस लाइन, चंदौली के नवीन सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने की, जबकि संचालन पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में हुआ।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर, अपर जिलाधिकारीगण, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नगर पालिका प्रशासन, जिला पंचायत राज अधिकारी, तथा जनपद के धार्मिक गुरुओं, मौलानाओं और संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।
आपसी सौहार्द और सहयोग की अपील
बैठक में अधिकारियों ने सभी धर्म गुरुओं और नागरिकों से अपील की कि मोहर्रम का पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे और परंपरागत रूप से मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसाने वाली गतिविधियों से बचने और शांति व्यवस्था में सहयोग करने का अनुरोध किया गया।

संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन से निगरानी
अपर पुलिस अधीक्षक सदर ने बताया कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। अफवाह फैलाने या सोशल मीडिया के जरिए भ्रम पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक विशेष सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है।
शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर कार्रवाई
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाले जाएंगे और किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, सरकारी भवनों पर काले झंडे लगाने की अनुमति नहीं होगी, और नारेबाजी पर भी रोक रहेगी।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के निर्देश
नगर पालिका और पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पर्व के दौरान साफ-सफाई और सार्वजनिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें, ताकि ताजिया जुलूस या कावड़ यात्रा में किसी को असुविधा न हो।
ताजिया ऊँचाई, विद्युत तारों की जांच
जुलूस मार्गों पर लगे विद्युत तारों की ऊंचाई की समीक्षा और जर्जर तारों की मरम्मत के लिए अधीक्षण अभियंता, विद्युत को तत्काल स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
समयबद्ध जुलूस और परंपरा का पालन
अधिकारियों ने बताया कि ताजिया जुलूस के लिए निर्धारित समय तय किया जाएगा – कब शुरू होगा और कब समाप्त। इसमें किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। जुलूस परंपरागत मार्गों और तरीकों से ही निकाला जाएगा।
सामुदायिक सहयोग से बनेगी शांति
बैठक में सभी समुदायों के बीच आपसी संवाद बनाए रखने पर जोर दिया गया। साथ ही, किसी भी तरह की अराजक गतिविधि या अवांछनीय तत्वों की सूचना तत्काल प्रशासन को देने की अपील की गई।
जिलाधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग ने कहा, "हमारा जनपद सभी धर्मों के लोगों के बीच आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक रहा है। हम सभी को मिलकर इस परंपरा को बनाए रखना है।"
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*