DM की फटकार के बाद एक्शन मोड में MOIC चहनियां, 30 कर्मचारियों पर लिया तगड़ा एक्शन

जरूरतमंदों तक आईसीडीएस का सामान उपलब्ध न कराने पर की गई कार्रवाई
बच्चों के हेल्थ चेक अप का देना था सामान
लापरवाही पर पीएचसी के 30 स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन रोका
चंदौली जिले के चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मियों की ओर से जरूरतमंदों तक आईसीडीएस का सामान उपलब्ध न कराने और कार्य में लापरवाही पर नाराज प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार ने इससे सम्बंधित सभी जिम्मेदार 30 स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन शनिवार को रोक दिया। वह पीएचसी पर समीक्षा बैठक कर रहे थे।

इस कार्रवाई से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप स्थिति रही। पीएचसी चहनियां की ओर से सभी केंद्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए उपकरण पहुंचाए जाने थे, लेकिन कर्मियों ने 220 केंद्रों पर तय अवधि के बाद भी उसे उपलब्ध नहीं कराया। जबकि इसे अब तक उपलब्ध करा दिया जाना था। लेकिन उसकी बात नहीं गया था इसी से चिकित्सा अधिकारी नाराज हो गए।
शनिवार को जब प्रभारी चिकित्साधिकारी चहनियां की ओर से आईसीडीएस की हर केंद्रों और गांवों की समीक्षा की गई तो बड़े पैमाने पर मिली लापरवाही और उदासीनता पर नाराज हो गए और 30 कर्मियों के वेतन रोकने की कार्रवाई की है। उन्होंने सभी
की कार्य में लापरवाही सामने आने पर नाराजगी जताई।

चेताया कि आगे से कार्रवाई मिली तो इसके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भी पत्र लिखा जाएगा। साथ ही उन्होंने वेतन रोकने और लापरवाही की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के यहां भेज दी है।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार ने बताया कि आईसीडीएस के तहत वजन मशीन, हाइट मशीन और एस्टेडियो मीटर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध न कराने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*