UP BOARD EXAM 2025: 3 मूल्यांकन केंद्रों पर जारी है हाई स्कूल और इंटर की 16 लाख कॉपियों का मूल्यांकन

जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर हो रहा है कॉपियों का मूल्यांकन
इंटर और हाई स्कूल की कुल 16 लाख से अधिक कॉपियों का किया जाना है मूल्यांकन
तीनों केंद्रों पर 565 परीक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य
चंदौली जिले के तीन मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कॉपियों का मूल्यांकन जोर शोर से शुरू हो गया। जिसमें हाईस्कूल व इंटर के कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। तीनों केन्द्रों पर 80129 कॉपी इंटर की तथा 1575595 कॉपी हाईस्कूल की मूल्यांकन करने के लिए शेष है।

बता दें कि 18 तारीख से चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कॉपियों का मूल्यांकन बनाए गए तीन मूल्यांकन केन्द्रों पर किया जा रहा है। जिसमें महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है जिसमें कुल आवंटित कॉपियों की संख्या 82549 है। जिसमें से गुरुवार को मूल्यांकित हुई एमपी कॉपियों की संख्या 2420 तथा कुल परीक्षकों की संख्या 377 है जिसमें 169 परीक्षकों द्वारा 2420 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें 80129 शेष हैं।

वहीं हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया तथा नगर पालिका इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल नगर में किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका इंटर कॉलेज में 91660 कॉपियों का आवंटन किया गया है। 424 परीक्षकों के सापेक्ष 189 परीक्षकों द्वारा 2445 कापियों का मूल्यांकन किया गया, जबकि इस केंद्र पर 89215 कॉपियों का मूल्यांकन शेष हैं ।
वहीं आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में कुल 72874 कॉपी का आवंटन किया गया है । जिसमें 431 परीक्षकों के सापेक्ष 207 परीक्षकों द्वारा 4494 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। वहीं इस केंद्र पर 68380 कॉपियां शेष हैं।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया की कॉपियों की मूल्यांकन निर्धारित समय से पूर्व कर लिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*