किसानों को बांटे जाने हैं 75 से अधिक स्प्रेयर, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ
किसानों के मिलेगी पावर स्प्रेयर पर सब्सिडी
पावर स्प्रेयर के लिए चाहिए 53 लाभार्थी
मानव चालित स्प्रेयर के 26 लोगों को मिलेगा लाभ
चंदौली जिले के किसानों को 75 से अधिक पावर स्प्रेयर दिए जाएंगे, जिसके लिए किसानों को ऑनलाइन अप्लाई करना है। इसके लिए यूपी सरकार की वेबसाइट पर जल्द से जल्द अप्लाई करके लाभ उठा सकते हैं। इस सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाती है।
चंदौली जिले की जिला कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा ने बताया कि विभिन्न पारिस्थितिकीय योजनान्तर्गत जनपद को पावर स्प्रेयर के 53 एवं मानव चालित स्प्रेयर के 26 लक्ष्यों पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, जिसमें मानव चालित कृषि रक्षा यंत्रों पर अनुदान की अधिकतम सीमा 1500 रूपये एवं शक्ति चालित कृषि रक्षा यंत्रों पर अनुदान की अधिकतम सीमा 3000 रूपये है। यह राशि निदेशालय स्तर से निर्धारित की गयी है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा ने किसान भाइयों से इस योजना हेतु सर्वप्रथम अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र या स्वयं की मोबाईल से https://agriculture.up.gov.in/ के वेबसाइट पर जाकर आवेदन व टोकन की बुकिंग करके प्राप्त कर सकते हैं। तत्पश्चात् टोकन कन्फर्म होने पर यंत्र क्रय कर अभिलेख यथा जी०एस०टी० बिल, मशीन के साथ कृषक का फोटो, आधार, कृषक पंजीकरण, खतौनी की प्रति कार्यालय में प्रस्तुत कर अनुदान का लाभ उठायें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*