जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय से मिलने का मौका, यह कार्यक्रम व प्रोटोकॉल

जानकारी के अनुसार सांसद महेंद्र नाथ पांडेय दोपहर 1:00 बजे सकलडीहा रोड पर स्थित हॉस्पिटल में गरीबों को कंबल और दवाओं का वितरण करेंगे।
 

आज व कल चंदौली जिले में रहेंगे सांसद जी

यहां पर कर सकते हैं मुलाकात व बात

आधा दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत करने का आया है प्रोटोकॉल

चंदौली जिले के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय रविवार को चंदौली में पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह जिले में रात्रि विश्राम करने के साथ-साथ लगभग आधा दर्जन कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री दोपहर 3:00 कृषि विज्ञान केंद्र में विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।

 जानकारी के अनुसार सांसद महेंद्र नाथ पांडेय दोपहर 1:00 बजे सकलडीहा रोड पर स्थित हॉस्पिटल में गरीबों को कंबल और दवाओं का वितरण करेंगे। इसके साथ ही साथ कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किए जाने का कार्यक्रम है। इसके पश्चात पर मझवार गांव में हरिचरण सिंह के यहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जाएंगे। साथ ही साथ वह लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ संपर्क एवं संवाद करेंगे।

 इस बात की जानकारी देते हैं लोकसभा के मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय ने कहा है कि सांसद का कार्यक्रम धानापुर मंडल के बहेरी गांव में रात्रि विश्राम के लिए लगाया गया है, जहां पर वह रात्रि विश्राम करने के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद स्थापित करेंगे। वह  9 जनवरी को धानापुर पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद करने के साथ-साथ 3:00 बजे रेहड़ा भगवती मंदिर प्रांगण में बरहनी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे।

 इसके बाद वह चंदौली लोकसभा क्षेत्र के वाराणसी जिले में पड़ने वाले अजगरा विधानसभा में कार्यकर्ताओं से मिलने और रात्रि विश्राम करने के लिए जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*