जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब धीरे-धीरे पुराने रंग में आ रही हैं सांसद साधना सिंह, सांसद के रूप में पहली मीटिंग में की अपील

राज्यसभा सांसद नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने अपना रुतबा दिखाया है और जिले के सभी आला अधिकारियों को तलब करके उनके साथ मीटिंग की है।
 

10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठेंगे अफसर

जनप्रतिनिधियों के साथ बनाएंगे अपना तालमेल

लाभार्थियों तक पहुंचाना होगा योजनाओं का लाभ

जनता की शिकायतों का तत्काल होगा समाधान

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद साधना सिंह अब धीरे-धीरे अपने पुराने रंग में आ रही हैं। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करके जनहित के कार्यों को वरीयता के साथ करने का निर्देश दिया और कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में जरूर बैठें और जनता की समस्याओं को सुनकर तत्काल उस पर उचित कार्यवाही करें।
 MP Sadhana Singh Meeting
 राज्यसभा सांसद नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने अपना रुतबा दिखाया है और जिले के सभी आला अधिकारियों को तलब करके उनके साथ मीटिंग की है। साधना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा तथा आम जन के शिकायतों और समस्याओं को सुनकर तत्काल उसका निराकरण करने की कार्यवाही करनी होगी।

MP Sadhana Singh Meeting

 जन कल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। जहां कहीं भी जनप्रतिनिधियों की जरूरत हो अधिकारियों को तत्काल उनका सहयोग लेकर बेहतर काम करना चाहिए। साधना सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों के संग समन्वय स्थापित करके काम करेंगे तो ही जनपद का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। जो भी अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं उनको एक बार सुधारने का मौका दिया जा रहा है। इस बात पर जोर देते हुए साधना सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ विभागीय अधिकारी पात्रों को देना सुनिश्चित कराएं, ताकि सरकार की छवि जनता में बेहतर हो सके। इसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाना आवश्यक है।

MP Sadhana Singh Meeting

 वहीं मीटिंग के बाद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि राज्यसभा सांसद साधना सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों का समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी पालन सुनिश्चित कराएंगे।

MP Sadhana Singh Meeting

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*