चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने की मांग, बेदी राम और ओपी राजभर के बैंक अकाउंट्स की हो जांच
दोनों नेताओं के बैंक एकाउंट मिलान करने की मांग
चंदौली सांसद ने X पर की कई पोस्ट
पेपर लीक मामले में कार्रवाई की मांग
चंदौली जिले के लोकसभा सांसद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और उनकी पार्टी के विधायक के बैंक अकाउंट उसका मिलान करने की मांग की है। उन्होंने नीट पेपर लीक मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरातियों की सरकार असली अपराधियों को बचाना चाहती है। लोकसभा सांसद ने मांग की है कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और विधायक बेदी राम से लेनदेन की जांच होनी चाहिए और उनके बैंक अकाउंट का मिलान भी किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि जब से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तब से लेकर कई लोग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और उसके मुखिया ओमप्रकाश राजभर पर हमलावर हैं। पार्टी के विधायक बेदी राम इसके पहले भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। ऐसे में उनसे भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कनेक्शन को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।
विधायक वेदी राम और u p मंत्री श्री ओम प्रकाश के बैंक खातों का मिलान किया जाय!
— Virendra Singh (@apkavirendra) June 29, 2024
इसी मामले में चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके विधायक बेदी राम और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बैंक अकाउंट का मिलान किए जाने और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की।
NEET पेपर लीक के असली अभियुक्त गुजरातियों को सरकार बचाना चाहती है?
— Virendra Singh (@apkavirendra) June 29, 2024
इसके साथ ही साथ सांसद ने ट्वीट करके लिखा कि नीट पेपर लीक के असली अभियुक्त को गुजरातियों की सरकार बचाना चाहती है।
आपको बता दें कि जखनियां से सुभासपा विधायक बेदी राम की देश के विभिन्न प्रांतों में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक में नाम आने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। तमाम विपक्षी पार्टी के एक्स हैंडल से जहां विधायक को लेकर पीएम व सीएम पर निशाना साधा जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*