सपा सांसद वीरेंद्र सिंह को खटकने लगी पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय की सुरक्षा और भौकाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा
डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय पर लगाए कई आरोप
सपा सांसद ने सुरक्षा और बराबरी का दर्जा मांगा
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह को अब पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय की सुरक्षा और भौकाल खटकने लगा है और उनकी बराबरी करते हुए उन्होंने भी जेड या वाई श्रेणी की सुरक्षा अपने लिए मांगी है। उन्होंने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने लिए सुरक्षा और बराबरी का दर्जा मांगा है।
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने जनपद में भ्रमण पर आने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और मोदी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के द्वारा सरकारी कार्यालयों के उपयोग और सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप जैसे तमाम आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस तरह का प्रोटोकॉल हारे हुए सांसद को दिया जाता है, इसी तरह का प्रोटोकॉल जीते हुए सांसद को दिया जाना चाहिए, ताकि जनता के अंदर कोई विसंगति न दिखे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सांसद द्वारा आज भी सरकारी कार्यालय का उपयोग किया जाता है तथा सरकारी कार्य में हस्तक्षेप भी किया जाता है। शासन सत्ता का दबाव बनाकर कई काम नियम विरुद्ध कराए जा रहे हैं।
इतना ही नहीं वीरेंद्र सिंह ने यह सवाल पूछा है कि पूर्व सांसद को किन-किन माफियाओं से खतरा है, जिसके चलते उन्हें जेड या वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अधिकांश बाहुबली और माफिया तथा जनप्रतिनिधि उन्हीं के साथ चला करते हैं। ऐसे में उनको जितना खतरा है, उससे ज्यादा खतरा वर्तमान सांसद के नाते उनको है। इसलिए उन्हें भी उनकी श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि न्याय बराबरी का हो सके।
यह पत्र लिखते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद ने इस पत्र के प्रति वाराणसी मंडल के कमिश्नर और जिलाधिकारी चंदौली को भी भेजी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*