जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने डीएम को लिखी चिट्ठी, विरोध प्रदर्शन पर FIR करना गलत

मुगलसराय कस्बे में सिक्स लेन की सड़क की मांग को लेकर कई लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग चार लेन के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और विधायक के द्वारा की गई पहल का समर्थन कर रहे हैं।
 

सांसद वीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर की अपील

सक्षम अधिकारी से मामले को हल कराने की अपील

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से की अपील

चंदौली जिले की मुगलसराय कस्बे में सिक्स लेन की सड़क की मांग को लेकर कई लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग चार लेन के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और विधायक के द्वारा की गई पहल का समर्थन कर रहे हैं। इस मामले को लेकर दोनों पर तीन दिन पहले आमने-सामने हो गए थे, जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

 इस मामले में चंदौली के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर अपनी नाराजगी जताई है और कहा है कि किसी सक्षम अधिकारी को मौके पर भेज कर मामले का समाधान कराया जाना चाहिए। अगर यह विवाद लंबा चला तो जिले की शांति व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है।

 आपको बता दें कि पड़ाव से लेकर गोधना बाईपास तक बनने वाली सड़क में अधिकांश इलाका सिक्स लेन का बनाया जा रहा है, लेकिन मुगलसराय कस्बे में यह सड़क सिमट कर 4 लेन कर दी गई है। इसको लेकर इलाके के कई लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि यह सड़क 6 लेन की ही बननी चाहिए, क्योंकि मुगलसराय कस्बे में अधिक जाम लगता है। जहां जाम की समस्या अधिक है वहां पर सिक्स लाइन की सड़क जरूरी है। इसको लेकर धरना-प्रदर्शन भी हो रहा है। 

 MP Virendra Singh Letter

नगर में निकले जुलूस के मामले में पुलिस द्वारा की गई एफआईआर की चंदौली जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह ने निंदा की है और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को पत्र भेज कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। चंदौली के सांसद ने लिखा है कि चंदौली जिले में लोगों पर मुकदमा किया जाना गलत है। लोकतंत्र में पहली बार ऐसा दिखाई दिया है कि जनता द्वारा जनहित के मुद्दे पर किया जा रहा प्रदर्शन या दिए जा रहा मांग पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा एफआईआर में बदल दिया जाता है। यह बहुत निंदनीय घटना है। इसकी घोर भर्त्सना की जानी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में समाधान करने के लिए किसी सक्षम अधिकारी को मौके पर भेजने की बात कही है।

समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा किसी तरह की पहल नहीं की जाती है तो अन्य जगहों पर उठाएंगे। इसके लिए उनको ग्रामीणों के द्वारा पत्रक नहीं दिया गया है। हमारे लिए और भी रास्ते हैं, जिसपर चलकर मामले को हल कराने की कोशिश करेंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*