जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे ने कब्जा कर ली है जमीन, किसानों को नहीं दिया है मुआवजा, अब सांसद करेंगे इन किसानों की मदद

किसानों का यह भी कहना है कि एक बार मुआवजे के लिए समझौता हुआ था और माननीय न्यायालय से आदेश भी जारी किए गए थे। फिर भी प्रशासन ने जबरदस्ती निर्माण कार्य जारी रखा।
 

बिना मुआवजा भूमि अधिग्रहण पर किसानों का विरोध जारी

चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने किया किसानों की मांग का समर्थन

मामले में मदद के लिए रेलमंत्री को लिखी चिट्ठी 

चंदौली जिले की पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत ग्रामसभा गंजख्वाजा, रामपुर, अकबरपुर सहित कई गांवों के किसानों ने अपनी भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह से मुलाकात की। किसानों ने बताया कि वर्ष 2011 के पूर्व उनकी भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया था, लेकिन न तो उन्हें इसकी कोई सूचना दी गई और न ही आज तक मुआवजा प्रदान किया गया।

MP Virendra Singh

आपको बता दें कि ग्रामीण कृष्ण कान्त यादव, लवकुशचन्द्र, राम निवास, अशोक कुमार और राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि जब भारत सरकार के उपक्रम DFCCIL ने निर्माण कार्य शुरू किया, तब उन्हें पता चला कि उनकी जमीन पर बिना किसी मुआवजा के सरकारी परियोजना का निर्माण हो रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने समय-समय पर शासन, प्रशासन और DFCCIL अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय और मुआवजे की मांग की, लेकिन उनकी बातों को लगातार अनसुना किया गया।

किसानों का यह भी कहना है कि एक बार मुआवजे के लिए समझौता हुआ था और माननीय न्यायालय से आदेश भी जारी किए गए थे। फिर भी प्रशासन ने जबरदस्ती निर्माण कार्य जारी रखा। विरोध करने पर पुलिस और प्रशासन की मदद से ग्रामीणों की आवाज को दबाने की कोशिश की गई और उन्हें डराया-धमकाया गया।

MP Virendra Singh

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके पक्ष में खड़े हुए। उन्होंने अपने आधिकारिक लेटरपैड पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस प्रकरण में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने पत्र में कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह न्यायोचित है और सरकार को ऐसा निर्णय लेना चाहिए, जिससे प्रभावित ग्रामीणों को उनका उचित हक और मुआवजा मिल सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*