जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बड़ी मांग कर बैठे सांसद वीरेन्द्र सिंह, औद्योगिक कॉरिडोर व सैनिक स्कूल खोलने की मांग

उन्होंने उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक जनपदों में शामिल चंदौली जनपद में बनने वाले ग्रीन फील्ड हाईवे की मंजूरी की बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संज्ञान में लाई है।
 

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात

चंदौली के लिए रखीं 2 खास मांगें, जिले का हो सकता है कायाकल्प

सैनिक स्कूल खोलने के लिए कर दी अपील

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर चंदौली जनपद में बनने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे  रक्षा मंत्रालय द्वारा औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना के साथ-साथ चंदौली जनपद में एक सैनिक स्कूल खोलने की मांग रखी है, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके और यहां के लोगों को रोजगार का नया अवसर मिल सके। साथ ही साथ युवाओं को देश की रक्षा में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी साबित करने का मौका मिले।

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है और सैयदराजा से जमानिया होते हुए गाजीपुर व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड हाईवे के किनारे रक्षा मंत्रालय द्वारा औद्योगिक गलियारा बनाए जाने की अपनी मांग रखी है। चंदौली सांसद ने रक्षा मंत्री से इस बात का आग्रह किया है कि अगर वह इस दिशा में पहल करेंगे तो चंदौली जनपद की एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।

mp virendra singh

 आपको बता दें कि चंदौली जनपद के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह अक्सर जिले की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक जनपदों में शामिल चंदौली जनपद में बनने वाले ग्रीन फील्ड हाईवे की मंजूरी की बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संज्ञान में लाई है। सपा सांसद में रक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि अगर उनके द्वारा उनके मंत्रालय से संबंधित औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे कर दी जाएगी, तो चंदौली जनपद के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही साथ उससे जुड़ी वस्तुओं की सप्लाई आदि कार्यों में लोगों को छोटी-छोटी फैक्ट्री के जरिए काम करने का अवसर भी मिलेगा। इससे न सिर्फ चंदौली बल्कि पूरा क्षेत्र समृद्धिशाली हो सकता है। इसके लिए अगर आप पहल करेंगे तो सदैव पूर्वांचल के लोग आपके आभारी रहेंगे।

mp virendra singh

 इसके अलावा सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने रक्षा मंत्री को एक और पत्र दिया है और कहा है कि चंदौली जनपद अति पिछड़ा क्षेत्र है, जिसे भारत सरकार ने भी आकांक्षी जनपद की श्रेणी में रखा है। क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए तमाम योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इसी क्रम में आपसे अनुरोध है कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए चंदौली जनपद में एक अच्छा सैनिक स्कूल खोला जाए । अगर इसके लिए आपके मंत्रालय के द्वारा पहल की जाती है तो हम सभी लोग आपके आभारी रहेंगे।

mp virendra singh

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub