जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद वीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, किसानों की समस्याओं पर चर्चा

इस दौरान सांसद ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान समय से संबंधित अधिकारी करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
 

सांसद वीरेंद्र सिंह की मीटिंग में न डीएम न एसपी

कई शिकायतों पर खुलकर हुयी चर्चा

सिंचाई का पानी नहीं मिलने से रोपाई का काम हो रहा प्रभावित

किसानों की समस्या दूर करने पर जोर  

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में गुरुवार को सांसद वीरेंद्र सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विकास कार्यों पर चर्चा की।

MP Virendra Singh Meeting

वहीं इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए मेडिकल कालेज के मान्यता पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सांसद ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान समय से संबंधित अधिकारी करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। किसानों को समय से पानी नहीं मिलने से रोपाई का कार्य बाधित हो रहा है। संबंधित अधिकारी किसानों को पानी की व्यवस्था करें, साथ ही बंधी डिविजन के बाबत भी चर्चा की और उसमें जो भी कमियां हैं, उसे दूर करने का निर्देश दिया।

MP Virendra Singh Meeting

मेडिकल कालेज के बारे में चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय की सुविधाओं में किसी प्रकार का छेड़‌छाड़ ना किया जाए। मेडिकल कालेज के 450 बेड पूर्ण होने के बाद ही मेडिकल कालेज को मान्यता मिल पाएगी।
इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, मनोज सिंह डब्लू, सत्य नारायण राजभर, मुसाफिर सिंह चौहान, चंद्रभानु यादव, चकरू यादव, यादवेश यादव उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*