जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय से पटपरा गोदाम तक कब बनेगी सड़क? सपा सांसद ने रेल मंत्री को दिलाया पुराना वादा याद

चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने रेल राज्य मंत्री से मिलकर तुलसी आश्रम और बाबतपुर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। साथ ही, मुगलसराय की जर्जर रेल सड़क के निर्माण में हो रही देरी पर कड़ा पत्र सौंपकर जल्द समाधान का आश्वासन लिया।

 
 

तुलसी आश्रम स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन ठहराव की मांग

बाबतपुर स्टेशन पर सुपरफास्ट शटल स्टॉपेज की डिमांड

मुगलसराय-पटपरा रेलवे सड़क निर्माण की मांग दोहराई

रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू को पत्र सौंपकर की वार्ता

सांसद वीरेंद्र सिंह की चंदौली संसदीय क्षेत्र के लिए पहल 

चंदौली लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को लेकर दिल्ली के गलियारों में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों को केंद्र सरकार के समक्ष रखने की कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से विशेष मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सांसद ने चंदौली जनपद और उससे जुड़े अन्य रेल क्षेत्रों की उन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, जिनसे स्थानीय जनता लंबे समय से जूझ रही है। सांसद ने स्पष्ट किया कि रेल सुविधाओं का विस्तार और रखरखाव क्षेत्र की प्रगति के लिए अनिवार्य है।

 MP Virendra Singh rail issues Chandauli  Train stoppage demand Tulsi Ashram station  Babatpur station shuttle train halt  Mughalsarai Patpara railway road construction

प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की पुरजोर मांग
सांसद वीरेंद्र सिंह ने रेल राज्य मंत्री के समक्ष तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन की उपेक्षा का मुद्दा प्रमुखता से रखा। उन्होंने मांग की कि गाड़ी संख्या 63229/63230 पैसेंजर ट्रेन का ठहराव तुलसी आश्रम स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए। सांसद ने मंत्री को अवगत कराया कि इस स्टेशन के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के पास परिवहन के अन्य सुलभ साधन उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण उन्हें आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही, उन्होंने बाबतपुर रेलवे स्टेशन की महत्ता को देखते हुए वहां गाड़ी संख्या 20401/20402 लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट शटल के ठहराव की भी मांग की, जिससे हवाई यात्रियों और स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिल सके।

मुगलसराय-पटपरा रेल सड़क निर्माण पर रिमाइंडर और नाराजगी
मुगलसराय बाजार से पटपरा रेलवे गोदाम तक जाने वाली जर्जर सड़क का मुद्दा इस मुलाकात का सबसे अहम हिस्सा रहा। सांसद ने इस संबंध में मंत्री को एक रिमाइंडर पत्र सौंपते हुए याद दिलाया कि 23 अगस्त 2024 को रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए थे, लेकिन धरातल पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही दिखाई नहीं दी है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि स्थानीय व्यापारियों, राहगीरों और रेल उपभोक्ताओं का वहां से गुजरना दूभर हो गया है। उन्होंने प्रशासन की इस सुस्ती पर खेद प्रकट करते हुए अविलंब निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की ताकि व्यापार और यातायात सुगम हो सके।

रेल राज्य मंत्री का आश्वासन और भविष्य की उम्मीदें
सांसद वीरेंद्र सिंह की दलीलों और जनसमस्याओं की गंभीरता को देखते हुए रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सकारात्मक रुख अपनाया। मंत्री ने सांसद द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने और संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि रेलवे बुनियादी ढांचे में सुधार और जनता की सुविधा के लिए मंत्रालय प्रतिबद्ध है। मुलाकात के बाद सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान होने तक लगातार प्रयास जारी रखेंगे। इस सक्रियता ने चंदौली की जनता में एक नई उम्मीद जगाई है कि जल्द ही उनकी रेल यात्रा सुगम होगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*