चुनाव आयोग के बहाने कुचक्र रच रही भाजपा, जानिए सांसद वीरेंद्र सिंह ने क्यों लगाया ये आरोप
उप चुनाव के तिथियां में परिवर्तन क्यों
सपा सांसद ने लगाया है बड़ा आरोप
हार के डर से नए हथकंडे अपना रही भाजपा
चंदौली के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में हो रहे उप चुनाव के तिथियां में परिवर्तन करने को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उपचुनाव में हार होने के डर से नए हथकंडे अपना रही है।यह जो पर्व का हवाला देकर मतदान की तिथियां में परिवर्तन किया गया है चुनाव आयोग को क्या पहले इन पर्वों की जानकारी नहीं थी, कि अब उन पर्वों को लेकर तिथियो में परिवर्तन किया है।
चुनाव आयोग अपने आप में एक संस्था है लेकिन वह सरकार के इशारे पर काम कर रही है। भाजपा उप चुनाव में हार की डर से नए-नए हथकंडे अपना रही है और उसी का परिणाम है कि आगामी 13 नवंबर को होने वाले मतदान को 20 नवंबर को करने के लिए चुनाव आयोग पर दबाव डाला है।
जबकि चुनाव आयोग ने तिथियां के परिवर्तन के कारण में हवाला देते हुए बताया है कि राजनीतिक दलों द्वारा कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली एवं अन्य त्योहारों को देखते हुए तिथि परिवर्तन करने की मांग किया था लेकिन समाजवादी पार्टी मतदान की तिथियों के परिवर्तन को लेकर अब नया चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी हुई है।
इस संबंध में चंदौली के समाजवादी पार्टी के सांसद विरेंद्र सिंह बताया कि उत्तर प्रदेश में हो रहे उप चुनाव की तिथियां में चुनाव आयोग ने परिवर्तन करते हुए मतदान को 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को निर्धारित किया है।यह भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है,जबकि यह पर्व एवं त्योहार पहले से निर्धारित थे लेकिन चुनाव आयोग को नहीं मालूम था। भाजपा उप चुनाव में हार की डर से नए-नए हथकंडे अपना रही है जिसका परिणाम है कि 13 नवंबर से मतदान का तिथि 20 नवंबर कर दिया गया है,लेकिन जनता देख रही है और जनता परिवर्तन के मूड में है। सत्तासीनो के तानाशाही से अजीज आ चुकी है।
चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह को समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर के मझवा सीट का प्रभारी बनाया है। अभी तक मझवा सीट पर भाजपा का कब्जा था, वहां के निवर्तमान विधायक विनोद बिंद इस समय भाजपा से भदोही के सांसद है।
इस सीट से सपा प्रत्याशी को जीत दिलाना सासंद वीरेंद्र सिंह की प्रतिष्ठा पर बनी हुई है। अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए सपा सांसद,जी जान में जुटे हुए हैं और अपनी पूरी ऊर्जा मझवा विधान सभा में लगाकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*