जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद वीरेन्द्र सिंह के मांगों पर रेलवे ने दी मंजूरी, जानिए किन-किन सुविधाओं की होगी बहाली ​​​​​​​

चंदौली जिले के सांसद वीरेन्द्र सिंह के द्वारा नियम 377 के तहत पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन और सुविधाओं का मामला उठाया गया था, जिसका जवाब रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह के द्वारा दिया गया है।
 

 नियम 377 के तहत उठाया पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन का मामला

 वेटिंग रूम में न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने की मंजूरी

 रेलवे कालोनियों की मरम्मत की भी मिली सहमति

 

चंदौली जिले के सांसद वीरेन्द्र सिंह के द्वारा नियम 377 के तहत पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन और सुविधाओं का मामला उठाया गया था, जिसका जवाब रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह के द्वारा दिया गया है। इस मामले पर कार्यवाही करते हुए राज्य मंत्री द्वारा लोकसभा सांसद को सूचना दी गई है और कहा गया है कि उनकी कुछ मांगों को स्वीकृत कर दिया गया है। साथ ही सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सहमति भी दे दी गई है।

 आपको बता दें कि चंदौली जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह के द्वारा चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के वेटिंग रूम में न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ ऑटोमेटिक स्वचालित सीढ़ियों और रैंप को बनाने के लिए मामले को उठाया गया था। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के आसपास बनी कॉलोनी और आवासों के क्षेत्रग्रस्त होने तथा कई बंगलों के परित्यक्त घोषित करने के बाद कर्मचारियों को आवंटित किये जा रहे हैं। इसलिए इनकी मरम्मत करने पर भी ध्यान दिए जाने की बात कही थी। रेलवे कॉलोनी की नालियां तथा उसके रास्ते क्षतिग्रस्त होने और उसकी मरम्मत के लिए रेल मंत्री से आवाहन किया गया था।

 MP virendra singh

 इसके अलावा रेलवे कॉलोनी और डीआरएम ऑफिस के पीछे नालियों की सफाई न होने के मामले की भी जांच करने की बात रेल राज्य मंत्री के द्वारा कही गई है।

 MP virendra singh

 रेल राज्य मंत्री द्वारा आए गए पत्र की जानकारी सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेर की है और सरकार के मंत्री का आभार जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub