जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दुलहीपुर में सिक्स लेन सड़क बनाने का विरोध जारी, विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में खड़े हैं सांसद वीरेंद्र सिंह

पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन निर्माण कराया जा रहा है। दुलहीपुर बाजार में दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने के लिए भवनों पर लाल निशान लगाया था।
 

दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक में हुए शामिल सांसद

दुलहीपुर में सिक्स लेन की बजाय फोर लेन सड़क बनाने की मांग

पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने के लिए भवनों पर लाल निशान

बाजार में मची हुई है खलबली

चंदौली जिले के मुग़लसराय के पास दुलहीपुर में पड़ाव गोधना तक बन रहे सिक्स लेन की जद में आ रहे दुलहीपुर बाजार को बचाने के लिए चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह व्यापारियों के समर्थन में आ गए हैं। बुधवार को दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक में शामिल सांसद ने कहा कि दुलहीपुर में सिक्स लेन की बजाय फोर लेन सड़क बनाई जाए।

आपको बता दें कि पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन निर्माण कराया जा रहा है। दुलहीपुर बाजार में दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने के लिए भवनों पर लाल निशान लगाया था। इसके बाद से बाजार में खलबली मची है। बैठक में सांसद ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए यहां फोर लेन सड़क बनाई जाए, ताकि गरीबों के घर उजड़ने से बच सकें।

बताते चलें कि सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि ग्रामीण दो साल से फोर लेन की मांग कर रहे हैं। इस पर विचार नहीं हुआ तो सपा आंदोलन करेगी। बैठक में चंद्रशेखर यादव, गुलशेर सि‌द्धर्वेकी, सुदामा यादव, ओसाफ आमद, चितरंजन सोनकर और जलालु‌द्दीन अंसारी आदि थे।

पूर्व सांसद ने डीएम को बताईं समस्याएं

सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याएं गिनाई। उन्होंने राष्ट्रीय मार्ग और रेलवे विभाग मिलकर सिंधीताली गांव जाने वाले मार्ग को बंद कर रहे हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने अंडरपास का निर्माण कराने की मांग की ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसके बाद पत्रकारों से सबरू होते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि राजभर, बिंद, विचार, केवट, निषाद को तत्काल अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाए। कहा कि भाजपा सरकार अपने वादों से मुकर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*