जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय-भूपौली-चहनियां सड़क के लिए मंजूर हुआ 67 करोड़, मरम्मत कार्य का शुभारंभ करेंगे सांसद जी ​​​​​​​

चंदौली जिले की सबसे खस्ताहाल मुगलसराय-भूपौली-चहनियां सड़क की मरम्मत के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। इस सड़क के लिए सरकार की ओर से 67 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है।
 

जिले की सबसे खस्ताहाल सड़क के लिए आया पैसा

मुगलसराय-भूपौली-चहनियां सड़क की होगी मरम्मत

सांसद खुद करने जा रहे हैं कार्य का शुभारंभ

 

चंदौली जिले की सबसे खस्ताहाल मुगलसराय-भूपौली-चहनियां सड़क की मरम्मत के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। इस सड़क के लिए सरकार की ओर से 67 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इसमें से 16.81 करोड रुपए जारी भी कर दिया गया है। अब लोक निर्माण विभाग कागजी और विभागीय औपचारिकता पूरी करने के बाद इस सड़क पर काम शुरू करने की तैयारी में है।

mughalsarai bhupauli chahaniya road

 भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की पहल पर लोक निर्माण मंत्री ने इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 67.25 करोड रुपए की मंजूरी दी है। वहीं 16.81 करोड़ रूपया तत्काल और मुक्त करते हुए विभाग की ओर से जल्द से जल्द टेंडर करने और इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू करने की बात कही है।

mughalsarai bhupauli chahaniya road

 वहीं संसद के मीडिया प्रतिनिधि हरिवंश उपाध्याय ने कहा है कि गुरुवार को इस सड़क का शिलान्यास किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द का मरम्मत कार्य शुरू हो सके। 14 मार्च 2024 को सांसद और जिले के विकास पुरुष डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय के कर कमलों द्वारा दिन में 1.00 बजे मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*