मुगलसराय कोडीन सिरप कांड: पुलिस की गुप्त छापेमारी में एक युवक हिरासत में, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुगलसराय में कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार पर पुलिस का हंटर चला है। सिविल ड्रेस में आई टीम ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि फर्जी बिलों के जरिए लाखों की सिरप खपाने वाले 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
राममंदिर क्षेत्र से संदिग्ध युवक हिरासत में
कोडीनयुक्त कफ सिरप का बड़ा खुलासा
पांच फर्जी बिलों पर लाखों की खरीद
दिल्ली और सहारनपुर से जुड़े तस्करी तार
औषधि निरीक्षक की छापेमारी के बाद हड़कंप
चंदौली जिले के मुगलसराय में कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस और औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार की रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को उसके घर से उठा लिया। इस कार्रवाई के बाद से पूरे क्षेत्र के दवा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

फर्जी बिलों के जरिए लाखों का खेल
कोडीनयुक्त कफ सिरप का यह काला कारोबार बेहद शातिराना तरीके से चलाया जा रहा था। जांच में सामने आया है कि 25 अगस्त से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली की 'बान्या इंटरप्राइजेज' और सहारनपुर के विशाल उपाध्याय के माध्यम से पांच फर्जी बिल तैयार किए गए थे। इन बिलों के आधार पर लगभग 2 लाख 32 हजार 400 शीशी (100 एमएल) कफ सिरप की खरीद-फरोख्त दिखाई गई। औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य की सक्रियता के बाद जब कड़ियां जुड़ीं, तो इस बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ।
इन फर्मों पर दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने मुगलसराय कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत किए हैं। जांच की आंच कई प्रतिष्ठित फर्मों तक पहुँच गई है। पुलिस ने जलौलपुर स्थित 'समृद्धि इंटरप्राइजेज', अलीनगर के जीवधीपुर स्थित 'च्वाइस डिस्ट्रीब्यूटर्स' और चतुर्भुजपुर स्थित 'एसपी फार्मा' के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार, शुभम जायसवाल के पिता सहित कुल 6 लोगों को इस तस्करी कांड में नामजद किया गया है।
लखनऊ से मिली सूचना पर एक्शन
औषधि विभाग को इस बड़े घोटाले की भनक लखनऊ मुख्यालय से मिली थी। सूचना मिलते ही औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने टीम के साथ कृष्ण नगर कॉलोनी स्थित 'सिंह मेडिकोज' पर छापा मारा, लेकिन संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया। संचालक का मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे शक की सुई और गहरी हो गई है। पुलिस अब इन फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
परिजनों में संशय, पुलिस की चुप्पी
राममंदिर क्षेत्र से जिस युवक को पुलिस ने उठाया है, उसके परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में इसकी सूचना दी है। हालांकि, मामला हाई-प्रोफाइल और नशे की तस्करी से जुड़ा होने के कारण पुलिस विभाग फिलहाल कुछ भी आधिकारिक कहने से बच रहा है। सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ के जरिए पुलिस इस गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुँचने की कोशिश कर रही है।
इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए प्रशासन अब जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







