मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया बी-पैक्स गोदामों का लोकार्पण
चंदौली जिले में को-ऑपरेटिव का कायाकल्प शुरू
किसानों को मिलेगी उर्वरक प्राप्त करने में सहूलियत
सहकारिता के विकास पर दिया जोर
चंदौली जिले के सहकारिता के विकास को गति देते हुए, दिनांक 15 अक्टूबर को सायंकाल सदर ब्लॉक के बी-पैक्स (B-PACS) बबुरी एवं बजहा के नव निर्मित गोदाम एवं कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। यह लोकार्पण मुगलसराय विधानसभा के माननीय विधायक रमेश जायसवाल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

जर्जर गोदामों का जीर्णोद्धार
सहकारिता विभाग द्वारा जर्जर गोदामों के मरम्मत एवं निर्माण हेतु चलाई जा रही योजना के अंतर्गत, बबुरी एवं बजहा समिति के पुराने गोदाम और कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया है। यह निर्माण सहकारिता विभाग की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीआरएनएसएस) द्वारा किया गया। इन दोनों गोदामों के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को उर्वरक (खाद) प्राप्त करने में अब काफी सहूलियत होगी।

डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा सहकारिता के विकास को केंद्र में रखकर जनपद चंदौली में विकासपरक योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजहा एवं बबुरी के नवनिर्मित गोदाम एवं कार्यालय भवन इसी दिशा में किए जा रहे कार्यों का परिणाम हैं।

सदस्यता महाभियान में शामिल हों किसान
कार्यक्रम में उपस्थित सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबंधक श्रीप्रकाश उपाध्याय ने किसानों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे 'सदस्यता महाभियान' की जानकारी दी। उन्होंने किसान बंधुओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में समितियों के सदस्य बनें तथा ऋण, उर्वरक और अन्य सहकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में केवल समिति सदस्यों को ही सहकारिता की योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।

इस मौके पर यूपीआरएनएसएस के विजय शंकर राम, मनोज कुमार, गोविंद कृष्ण, सहकारिता विभाग के एडीसीओ धर्मेंद्र सिंह एवं अरुण सिंह, समिति के सचिव राम जन्म पाठक एवं भाई लाल तिवारी, तथा राजेंद्र सिंह, फकलू, गप्पू सिंह, विमल सिंह, कल्लू सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






