बच्चों के साथ मिलकर चोरी करता था रहमान, मुग़लसराय पुलिस ने चार बच्चों के साथ दबोचा
जुए और नशे की आदत से करते थे चोरी, 4 बच्चों के साथ मिलकर करता था रेकी, फिर ताले तोड़ कर देता था चोरी की घटना को अंजाम, सामान के साथ पकड़ा गया रहमान
जुए और नशे की आदत से करते थे चोरी, 4 बच्चों के साथ मिलकर करता था रेकी, फिर ताले तोड़ कर देता था चोरी की घटना को अंजाम, सामान के साथ पकड़ा गया रहमान
जुए और नशे की आदत से करते थे चोरी, 4 बच्चों के साथ मिलकर करता था रेकी, फिर ताले तोड़ कर देता था चोरी की घटना को अंजाम, सामान के साथ पकड़ा गया रहमान
जुए और नशे की आदत से करते थे चोरी, 4 बच्चों के साथ मिलकर करता था रेकी, फिर ताले तोड़ कर देता था चोरी की घटना को अंजाम, सामान के साथ पकड़ा गया रहमान
जुए और नशे की आदत से करते थे चोरी, 4 बच्चों के साथ मिलकर करता था रेकी, फिर ताले तोड़ कर देता था चोरी की घटना को अंजाम, सामान के साथ पकड़ा गया रहमान
जुए और नशे की आदत से करते थे चोरी
4 बच्चों के साथ मिलकर करता था रेकी
फिर ताले तोड़ कर देता था चोरी की घटना को अंजाम
सामान के साथ पकड़ा गया रहमान
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है । मुग़लसराय पुलिस ने चार बच्चों के साथ रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा चोरी करने वाले गिरोहों पर अंकुश लगाये जाने व चोरों व नकबजनों के गिरोह की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे व्यापक अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब चार पांच शातिर चोर जो अक्सर चोरी करते है जो इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी के खेल के मैदान में आपस में चोरी के माल का बंटवारा कर रहे है तथा आपस में नोक झोंक भी कर रहे है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते है तथा उनके पास से चोरी का माल भी बरामद हो सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा इंडियन इंस्टिट्यूट कॉलोनी के खेल के मैदान के पास पहुँच कर एक बारगी चारो ओर से घेर कर सभी व्यक्तियो को मौके पर पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार/अभिरक्षा में अभियुक्त/बालअपचारी-
1. रहमान उर्फ आंखी उर्फ छोटे पुत्र रहमतुल्लाह निवासी ओडवार कांशीराम आवास आवास नंबर 07 ब्लॉक 1 थाना मुगलसराय चंदौली हाल पता मुस्लिम महाल नाना फकरुद्दीन उम्र करीब 22 वर्ष
2. चार बाल अपचारी।
बरामदगी-
1.रहमान उर्फ आंखी उर्फ छोटे पुत्र रहमतुल्लाह निवासी ओडवार कांशीराम आवास आवास नंबर 07 ब्लॉक 1 थाना मुगलसराय चंदौली हाल पता मुस्लिम महाल नाना फकरुद्दीन के घर में किरायेदार थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र करीब 22 वर्ष ।
तलाशी से अभियुक्तगणो के पास से चोरी आभूषण क्रमशः सोने का चेन 08 अदद, मंगलसूत्र 02 अदद, अंगूठी 03 अदद, लॉकेट 01 अदद, कान झुमका एक जोड़ी ,कान का झाला 01 जोड़ी, कील 04 अदद व चांदी का पायल 08 जोड़ी, बिछिया 08 जोड़ी, अंगूठी चादी की 06 अदद, फूल करधनी एक अदद एवं एक अदद मोबाइल फोन तथा 5300 रुपए नकद बरामद हुआ।
विवरण पूछताछ अभियुक्त/बाल अपचारीगण-
अभियुक्त व बाल अपचारी गण से पूछ ताछ पर बता रहे है कि साहब हम सभी लोग आपस में मिलकर बन्द मकान में पीछे से घुसकर ताला तोड़कर चोरी करते है तथा मिलने वाले पैसो और सामान (आभूषणो) को आपस में बाट कर जुआ खेलते है तथा नशा करते है ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 04/24 धारा 380,457,411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0 10/24 धारा 380,457,411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3. मु0अ0सं0 11/24 धारा 380,457,411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 4. मु0अ0सं0 12/24 धारा 380,457,411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
5. मु0अ0सं0 13/24 धारा 380,457,411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
6. मु0अ0सं0-361/23 धारा 380 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली थाना मुगलसराय ,चन्दौली
उ0नि0 हेमन्त कुमार यादव चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
उ0नि0 हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
का0 प्रवीण मिश्रा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
का0 शंकर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
का0 विशाल गिरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
का0 सत्येंद्र गुप्ता थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
का0 आलोक सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
का0 शैलेंद्र कुमार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
का0 धर्मेंद्र कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*