जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में सड़क किनारे बनी PWD की बिल्डिंग का निर्माण भी अवैध, जल्द सार्वजनिक होगी जानकारी

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पीडब्लूडी का मुगलसराय में जो कार्यालय बना है, उसके लिए भी नियमानुसार विभाग से एनओसी  अगर ली गई है तो एनओसी की प्रति मैंने मांगी है, विभाग उपलब्ध करा कर दें।  
 

राज्य मार्ग संख्या 120 के चौड़ीकरण का मामला

एमबी बुक व LOI उपलब्ध कराए PWD से मांग

संतोष कुमार पाठक ने किया एक और खुलासे का दावा

चंदौली जिले के मुगलसराय नगर में सिक्स लेन सड़क की मांग कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के द्वारा लगातार नए-नए खुलासे किये जा रहे हैं। अब ताजा मामला  पीडब्ल्यूडी ऑफिस को लेकर सामने आए हैं। साथ ही अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी से कुछ और जानकारियां मांगी हैं।

मुगलसराय नगर में सिक्स लेन सड़क की मांग कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट आज पीडब्ल्यूडी ऑफिस मुगलसराय पहुंचे तथा  राज्य मार्ग संख्या 120 के चल रहे चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य की एमबी बुक और एलओआई की मांग की। इन जानकारियों को लेकर जनता को सड़क और काम की क्वालिटी की सच्चाई बताना चाहते हैं।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा एम बी बुक में सड़क का मानक दर्ज होता हैं तथा  वित्तीय जानकारी व बहुत ही महत्वपूर्ण सूचनाएं भी उल्लेखित होती है। एल ओ आई एक पत्र है, जो पीडब्लूडी विभाग द्वारा ठेका लेने वाली कंपनी को  दिया जाता है, उस पत्र में कितने रुपए का ठेका दिया गया है  ? मार्ग की लंबाई चौड़ाई क्या रहेगी ? यह उल्लिखित होता है, साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारी उल्लिखित  होती है।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि दिनांक- 11-2- 2025 को ही अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि को एमबी बुक देने और एलओआई देने का लिखित निवेदन किया गया था। परंतु अभी तक उपरोक्त दस्तावेज नहीं मिला। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पीडब्लूडी का मुगलसराय में जो कार्यालय बना है, उसके लिए भी नियमानुसार विभाग से एनओसी  अगर ली गई है तो एनओसी की प्रति मैंने मांगी है, विभाग उपलब्ध करा कर दें।  

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि सिक्स लेन सड़क बननी ही चाहिए, क्योंकि शासन की मंशा मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनाने की थी। मुगलसराय में भयंकर जाम लगता है, जिससे मुगलसराय का आम जीवन त्रस्त है। आम लोग यही चाहते हैं कि  मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बने। परंतु कुछ अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधि के मिलीभगत से कुछ अवैध अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिए मुगलसराय नगर में सिक्स लेन रोड नहीं बनाई जा रही है, जिसे नगरवासी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*