जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जाम हटाने के नाम पर देखिए अब क्या करते हैं नए ट्रैफिक प्रभारी व कोतवाल

सड़क पर खड़े होकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आपस में चर्चा की और मुगलसराय में अक्सर लगने वाले  जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ काफी देर तक चर्चा की।
 

मुगलसराय का जाम खत्म करने का प्लान

देर शाम सीओ-एसडीएम के साथ खूब हुआ है चिंतन

साहब लोगों ने पैदल चल कर खोजा है नया रास्ता

इन जगहों पर दिखेगा बदलाव

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार की देर शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बार फिर चिंतन और मंथन शुरू किया है। सड़क पर खड़े होकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आपस में चर्चा की और मुगलसराय में अक्सर लगने वाले  जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ काफी देर तक चर्चा की।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि मुगलसराय के जाम से स्थानीय लोगों को निजात दिलाने के लिए उप जिलाधिकारी विराज पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के साथ-साथ यातायात के नव नियुक्त प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव और मुगलसराय के नवनियुक्त कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने शुक्रवार की शाम को बाजार में खड़े होकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और जाम के कारणों की जांच पड़ताल शुरू की।

 बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने वीआईपी गेट, रोडवेज बस अड्डा, सब्जी मंडी सहित तमाम स्थलों पर पैदल मार्च करके वेंडिंग जोन, संभावित पार्किंग स्थल तथा सड़क के किनारे लगने वाले ठेलों की समस्या को दुरुस्त करने के लिए आपस में चर्चा की।

 बताया जा रहा है कि इसके लिए एक कार्य योजना बनाकर जल्द से जल्द अमल में लाने की तैयारी है। इस दौरान रेलवे की ओर से आरपीएफ प्रभारी प्रमोद कुमार रावत और नगर पालिका की ओर से जेई तथा अन्य राजस्वकर्मी भी मौजूद रहे, ताकि इस समस्या का एक संयुक्त रूप से समाधान निकाला जा सके और तत्काल इसे लागू भी किया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*