जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: जिले को मिला है 972 जोड़ों की शादियों का लक्ष्य, अभी भी 500 का टारेगट शेष

नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल नगर और सैयदराजा नगर पंचायत में एक भी जोड़ों की शादी नहीं करायी गई है। सभी जगहों पर मिलाकर अभी 535 शादियां करायी जानी है।
 

जिले में अब तक 437 जोड़ों का विवाह संपन्न

536 जोड़ों की शादियां अभी होनी हैं बाकी

25 फरवरी को विभिन्न ब्लॉकों में फिर से गूंजेंगी शहनाइयां

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के हाथ पीले कराए जा रहे हैं। इसके लिए शासन से जिले को मिले निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 437 दूल्हा और दुल्हन की शादी करायी जा चुकी है। अभी भी 536 जोड़ों की शादी करायी जानी है। हालांकि शुभ मुहूर्त में 25 फरवरी को विभिन्न विकास खंडों में योजना के तहत शहनाई गूंजेगी। साथ बकाएदे मंडप में पूरे रीति-रिवाज के साथ वर और वधू परिणय सूत्र में बंधेगे। इसके लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के विवाह और विधवा, तलाकशुदा महिला के पुर्न विवाह में सहायता करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की है। योजना के तहत जिले को इस वित्तीय वर्ष में कुल 972 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले को निर्धारित किए गए लक्ष्य को विकास खंडों और नगरीय निकायों में लक्ष्य निर्धारित करते हुए जिलाधिकारी ने शुभ मुहूर्त की तिथियों में शादी कराने का निर्देश दिया है। इसमें सभी ब्लॉक में 100-100 शादियां कराने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं नगरीय निकायों में 18-18 शादियां कराने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके सापेक्ष बीते दिनों शुभ मुहूर्त पर हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 435 जोड़ों की शादी करायी जा चुकी है।

बताते चलें कि लक्ष्य के सापेक्ष सदर विकास खंड में 83, बरहनी में 40, नियामताबाद में 17, सकलडीहा में 71, धानापुर में 51, चहनियां में 38, चकिया में 70, शहाबगंज में 38 और नौगढ़ ब्लॉक में 20 शादियां करायी गई है। वहीं सदर नगर पंचायत में 7 और चकिया नपं में 2 जोड़ों की शादी करायी जा चुकी है। नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल नगर और सैयदराजा नगर पंचायत में एक भी जोड़ों की शादी नहीं करायी गई है। सभी जगहों पर मिलाकर अभी 535 शादियां करायी जानी है।

विवाह पर 51 हजार रुपये किए जाते हैं खर्च

चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी युगल के विवाह पर सरकार की ओर से 51 हजार रुपये की धनराशि सहायता के रूप में खर्च की जाती है। इसमें गृहस्थी बसाने के लिए दुल्हन के खाते में 35 हजार की धनराशि भेज दी जाती है। वहीं 10 हजार रुपया दम्पति को वैवाहिक उपहार जैसे आवश्यक सामाग्री वख, आभूषण, बर्तन सहित अन्य सामान विवाह के समय उपलब्ध करायी जाती है। जबकि 6 हजार रुपये विवाह के समारोह पूर्वक आयोजन बिजली, पानी, पंडाल, भोजन आदि की व्यवस्था पर खर्च किए जाते हैं।

वार्षिक आय 2 लाख तक वाले होंगे पात्र

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विभिन्न समुदायों और धर्मों में प्रचलित रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सरकार की ओर से चलायी जा रही इस योजना का उद्देश्य विवाह समारोह में फिजूल खर्ची को कम करने के साथ ही अवांछनीयता को समाप्त करना है। योजना में सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रुपये के भीतर वाले परिवार पात्र होंगे। वहीं आवेदक स्थाई निवासी होना चाहिए। जबिक पंजीकृत लड़की की आयु 18 वर्ष अथवा उससे अधिक होनी चाहिए। दूल्हे की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिलाधिकारी के GG निर्देशानुसार जिले में शुभू मुहूर्त पर विभिन्न तिथियों में गरीब जोड़ों की शादी करायी जा रही है। शासन स्तर से मिले लक्ष्य को विकास खंडों और नगरीय निकायों में निर्धारित कर दिया गया है। बीते दिनों विभिन्न विकास खंडों और नगरीय निकायों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराए गए हैं। आगामी 25 फरवरी को शुभ मुहूर्त पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*