मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का 28 जोड़ों को मिला लाभ, सदक ब्लॉक में लिए 7 फेरे

विधायक रमेश जायसवाल ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद
सदर विकास के खंड के ब्लॉक प्रमुख रहे मौजूद
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जताया आभार
चंदौली जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सदर विकासखंड में विशाल आयोजन करते हुए 28 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल और सदर विकास के खंड के ब्लॉक प्रमुख उपस्थित थे।

जानकारी में बताया जा रहा है कि गरीब परिवार की कन्याओं की शादी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई। मुख्यमंत्री सामाजिक विवाह योजना के अंतर्गत आज सदर विकासखंड में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कुल 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। साथ ही साथ उनका शासन द्वारा निर्धारित सभी उपहार सामग्री तथा जरूरत के सामान वितरित किए गए।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच के चलते गरीब परिवारों की कन्याओं के हाथ पीले हो रहे हैं और उन पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास करते हुए आगे बढ़ रही है।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने इस आयोजन के लिए सभी सहयोग करने वाले लोगों का आभार जताया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*