जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक दिन में 387 जोड़ों के सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मिला लाभ

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनकी वार्षिक आय रु 2 लाख से कम है, उनके बच्चों की शादी करायी जाती है।
 

सदर ब्लॉक में सर्वाधिक में 81 जोड़ों का विवाह

अनुसूचित जाति के सर्वाधिक 342 जोड़ों का विवाह

 5 जोड़ों का हुआ निकाह

 विधायकजी ने दिया आशीर्वाद 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद के 8 विकास खंडों एवं नगर पंचायत चंदौली में कुल 387 जोड़ों का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana

बताया जा रहा है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनकी वार्षिक आय रु 2 लाख से कम है, उनके बच्चों की शादी करायी जाती है। ऐसी योग्य पुत्री, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक एवं ऐसे वर जिनकी आयु 21 वर्ष होती है। उनका विवाह कराया जाता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान विवाह आयोजित कराते हुए सबका एक साथ विवाह संपन्न कराया जाता है।

बताया जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार खर्च करने का प्रावधान है, जिसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में जमा होता है और 10 हजार का उपहार सामग्री तथा  6 हजार कार्यक्रम के आयोजन जैसे खान- पान, टेंट आदि पर खर्च किये जाते हैं। Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana

इसी क्रम में आज जनपद के 8 विकास खण्डों एवं नगर पंचायत चंदौली में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 5, अन्य पिछड़ा वर्ग के 39, अनुसूचित जाति के 342 एवं सामान्य वर्ग के 1 जोड़े सहित कुछ 387 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। 

जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड नौगढ़ में कुल 54, सकलडीहा में 55, धानापुर में 41, नियामताबाद में 29, बरहनी में 42, चकिया में 38, शहाबगंज में 39, सदर में 81 एवं नगर पंचायत चंदौली में 08 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। 

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana

संपन्न कराए गए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के अवसर पर विधायक सैयादराजा सुशील सिंह, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, विधायक चकिया  कैलाश खरवार सहित संबंधित विकास खण्डों के ब्लाक प्रमुखगण, जिलाध्यक्ष, उपजिलाधिकारी गण, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*