जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज इन दो विकास खंडों में होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, सभी तैयारियां पूरी

 इसके अलावा नियामताबाद विकासखंड में भी कुल 31 जोड़ों की शादी कराई जानी है। इसके लिए खंड विकास अधिकारी शरत चंद्र  शुक्ला ने तैयारी को अंतिम रूप देते हुए सारी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कराया।
 

 चहनिया और नियामताबाद विकासखंड में है आयोजन

ब्लॉक मुख्यालय परिसर में है आयोजन

खंड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ने की है 52 जोड़ों की शादी की तैयारी

शरत चंद्र शुक्ला करा रहे 31 जोड़ों की शादी

चंदौली जिले के चहनिया और नियामताबाद विकासखंड में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसको लेकर बुधवार को दोनों विकास खंडों में दिनभर तैयारी होती रहीं।  ब्लॉक मुख्यालय परिसर में  होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर सभी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। टेंट से लेकर भोजन सहित अन्य जो भी तैयारियां है सभी पूरा किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि चहनिया विकासखंड परिसर में कुल 52 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाना है। इसके लिए चहनिया ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल और खंड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ने तैयारी का जायजा लेकर और कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिया था।

mukhyamantri samuhik vivah yojana

इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी ने बताया  कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत विवाह का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से सम्पन्न कराया जाना है। सामूहिक विवाह में बेटियों की शादी पर सरकार प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च करती है, जिसमें 35 हजार रुपये कन्याओं के खाते में, 10 हजार रुपये के वर वधू को कपड़े, पायल, बर्तन सेट बिछियां, ,सुटकेश,कम्बल आदि सामान दिए जाते हैं। शेष छह हजार रुपये पंडाल व सामूहिक विवाह समारोह में शामिल वर वधू व उनके साथ आये हुए परिजनों के खाने-पीने पर खर्च होता है।

mukhyamantri samuhik vivah yojana

 इसके अलावा नियामताबाद विकासखंड में भी कुल 31 जोड़ों की शादी कराई जानी है। इसके लिए खंड विकास अधिकारी शरत चंद्र  शुक्ला ने तैयारी को अंतिम रूप देते हुए सारी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कराया।

 इस मौके पर जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी शरत चंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक जोड़े की शादी पर सरकार द्वारा 51 हजार रुपए खर्च किया जाता है, जिसमें 35 हजार वर-वधु के खाते में जमा कराया जाता है, जबकि 10 हजार दोनों जोड़ों के कपड़े आभूषण इत्यादि सामानों पर खर्च होते हैं, शेष 6 हजार में सामूहिक विवाह के आयोजन के पंडाल और अन्य खर्चों के लिए दिया जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*